लोकडॉन लगते ही फल सब्जी की खुदरा मूल्य में गिरावट

संदीप कुमार की रिपोर्ट

पटना: लोकडॉन में जहां निम्न व मध्य वर्ग के परिवारों की आय सीमित हो गई है।वहीं लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर यह है कि सब्जी व फलों के खुदरा मूल्य में गिरावट दर्ज की गई है।
लेकिन चिंता की बात यही है कि खाद्य पदार्थ की दरों में बेतहासा बढ़ोतरी हो रही है।
उलेखनीय है कि लोकडॉन अवधि व लगन के कमजोर रहने से फल व सब्जियों की थोक व खुदरा दरों में कमी आ जाती है। जिससे तंगी के दिनों में लोगों को कुछ राहत मिलती है।मालूम हो कि जब लोकडॉन में छूट थी तब फल व सब्जी बाज़ारों में महंगी बिक रही थी।

Related posts

Leave a Comment