मौनसून के दस्तक देते ही सिल्क सिटी भागलपुर की स्थिति नारकीय हो जाती है।

सईद कासिफ हसन

भागलपुर: मौनसून के दस्तक देते ही सिल्क सिटी भागलपुर की स्थिति नारकीय हो जाती है।शहर के लोग जलजमा व कचरे से परेशान रहते है। जलजमाव और कचरे ने सुंदर शहर की सूरत बिगड़ रखी है।
बरसात में हर वर्ष शहर की जनता को जलजमाव से दो -चार होना पड़ता है। लोगो ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम के कर्मी व अधिकारी जल निकासी और नाला उड़ाही के प्रति उदासीन बने है। ऐसे में एक तरफ सरकार भागलपुर की स्मार्ट सिटी बना रही है वही दूसरी तरफ शहर में जलजमाव भावी स्मार्ट सिटी को मुँह चिढ़ा रहा है।
शहर के पुलिस लाइन रोड ,सर्किट हाउस रोड बूढा नाथ रोड सहित शहर के कई मुख्य सड़क व गली-मोहले में वर्षा का पानी जमा है।
जलजमाव से कोरोना काल में और भी कई संक्रमित बीमारी होने का डर लोगों को सता रहा है।

Related posts

Leave a Comment