बिहार: VIP ने रवाना किया प्रचार रथ, सहनी ने किया इशारा- डिप्टी CM बनने की है चाहत

mukesh-sahani-election

पटना: बिहार में महागठबंधन के अंदर भले ही सीट समीकरणों पर कोई चर्चा नहीं हुई हो लेकिन सभी दलों ने अपनी तरफ से जोर आजमाइश लगाना कब का शुरू कर दिया है. अब इस कड़ी में महागठबंधन के सबसे छोटे दल विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी ताल ठोंक दिया है. वीआईपी भी अब चुनावी प्रचार में जुट गई है.

सोमवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने पार्टी के प्रचार रथ को रवाना किया है. प्रचार रथ को नाव के आकार का बनाया गया है जिससे पार्टी के कोर वोटरों की शिनाख्त हो सके. इस दौरान वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी डिप्टी सीएम के नारे लगा लगा कर माहौल को गुंजायमान कर दिया.

इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के कंधे पर सभी दलों ने सत्ता हासिल की, लेकिन समाज को कुछ नहीं दिया. हमारी मांग रही है कि अतिपिछड़ा समाज को उपमुख्यमंत्री का पद मिले.

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है. हमारा प्रचार रथ 243 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा और महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए प्रचार करेगा.

हालांकि, सीट समीकरण से पहले ही मुकेश सहनी का यह दांव कहीं महागठबंधन में मुश्किलें न खड़ा कर दे, यह भी देखना होगा.

Related posts

Leave a Comment