नगर परिषद् हमें आनापत्ति प्रमाण पत्र दें तो हम नगर के विकास के लिए और दो करोड़ दे सकते हैं:पूनम देवी यादव

नगर परिषद् के वार्ड नं. दो में सदर विधायक पूनम देवी यादव ने किया चार लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन

खगड़िया, 22 जून ।
बदहाली का आलम झेल रहे खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के बहुआयामी विकास कार्यों को सरजमीं पर क्रियान्वित कर स्वर्णिम-सुन्दर स्वरूप देने का काम किये हैं।इसका प्रमाण वर्ष 2005 से पहले के और अभी का खगड़िया दोनों में अंतर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।हमारी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं पड़ता है।हम जो वादा करते उसे सम्मान के साथ पूरा करने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखते हैं।उक्त बातें सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 3 लाख 98 हजार 1 सौ की लागत से खगड़िया नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर दो में रुक्मिणी देवी के घर से अर्जुन साह के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के पश्चात स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कही।उद्घाटन कार्यक्रम में सोशलडिस्टेंस का शत-प्रतिशत अनुपालन का ख्याल रखा गया।
बतौर विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि इस सड़क निर्माण से मुहल्ले के लोगों को आवागमन की सुविधा सुलभ हो गया है।
उन्होंने लोगों से सोशलडिस्टेंस में रहने व मास्क का प्रयोग करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हमारी भी कुछ विवशताएं हैं कि सरकार के नियमानुसार नगर परिषद् क्षेत्र की उन योजनाओं को हीं करा सकते हैं जिस पर नगर परिषद् का कोई आपत्ति नहीं हो।लेकिन एक षडयंत्र के तहत नगर परिषद् के द्वारा राजनीतिक द्वेषताग्रसित व्यक्ति के बहकावे में आकर आनापत्ति प्रमाण पत्र देना ही नहीं चाहते हैं। ,जिसके कारण नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत रोड, सड़क, नालियों की स्थिति दैयनीय है। 26 वार्डो की स्थिति नारकीय बनी हुई है;जो लोग विवश हो दुर्गंध के साये में जी रहे हैं।अगर हमें नगर परिषद् आनापत्ति प्रमाण पत्र दे दें तो हम इस नारकीय स्थिति को सुधारने के लिए अपने अनुशंसित दो करोड़ राशि दे सकते हैं।परन्तु कुछ कुण्डली मारे लोग ऐसा नहीं होंने देंगे।मेरे अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाया गया था जो बंद पड़ा हुआ है।इस बाबत हमने नगर परिषद् की बैठक में आवाज भी उठाये थे।
रणबीर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव ने विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि सदर विधायक पूनम देवी यादव ने क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित किये हैं।अलावे बाढ़, आगजनी, ठंढ़ जैसे आपदा या फिर नोवेल कोविड 19 कोरोना महामारी की स्थिति में सक्रिय रूप से सेवांजलि अर्पण करते आ रही हैं।

     इस अवसर पर ,वार्ड सदस्य जितेन्द्र गुप्ता, पूर्व वार्ड आयुक्त तन्नू देवी,नारायण पोद्दार,  समाज सेवी मधुवाला देवी, रुक्मिणी देवी, विनोद यादव,श्रवण शर्मा, पृथ्वीचन्द्र जयसवाल व  व्रजेश कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment