थरथरी प्रखंड में लोजपा का बैठक का आयोजन

आज दिनांक 22 जून को थरथरी प्रखंड में लोजपा का बैठक का आयोजन किया गया ।इस बैठक में थरथरी प्रखंड के सात पंचायत के सभी प्रबुद्ध व्यक्ति,समाजसेवी और कार्यकर्ता ,लगभग सभी पंचायत के मुखिया पंचायत समिति और पूर्व मुखिया उपस्थित हुए।बैठक में सभी प्रमुख लोगों ने एक स्वर से लोगों ने कहा कि पूर्व के भाँति इस बार चुनाव में कोई गलती नहीं करते हुए पूरे तन मन धन से इस चुनाव में डॉ.रंजीत सिंह को विजयी बनाने का काम करेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. रंजीत ने कहा कि मैं पिछले चुनाव में हारने के बावजूद आप के बीच रहा ।आपके सुख -दुख में हमेशा साथ रहा ।अब चुनाव सर पे है ,आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि आगामी चुनाव में पूरे जोश खरोश से हमें साथ दें ताकि आपके आशीर्वाद से आपके बीच में रहकर आपके सेवा का मौक़ा मिले ।आपके सहयोग से इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो।बैठक में 28 वक्ता ने अपनी बात को मज़बूती से रखे ।सभी ने संकल्प लिया कि आगामी चुनाव में पूर्व के गलती से सबक़ लेते हुए आगामी चुनाव की तैयारी पुरज़ोर तरीक़े से करना अभी से शुरू कर दें।बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी का बूथ कमेटी का भी निर्माण हुआ।हर बूथ पर सक्रिय सदस्य और लोजपा के सदस्य बनाने के अभियान के गति को तेज करते हुए सब लोगों ने लोजपा सुप्रीमो माननीय चिराग पासवान जी के हाथ को मज़बूत करने का संकल्प लिया।
बैठक में थरथरी के प्रमुख अभिषेक कुमार,थरथरी पंचायत के पूर्व मुखिया कमलेश पासवान, वर्तमान मुखिया इंदू देवी,छरियारी पंचायत के वर्तमान मुखिया राज देव प्रसाद,मनीष कुमार पूर्व जिला परिषद ,शैलेंद्र कुमार वासडीह,संजय कुमार थरथरी पंचायत के पूर्व उप मुखिया,सत्येन्द्र प्रसाद वर्तमान उप मुखिया थरथरी,वर्तमान उप प्रमुख धर्मेंद्र राम ,पूर्व पंचायत समिति थरथरी नविश कुमार,शत्रुघ्न मिस्त्री ,निवास चन्द्र ,विनोद कुमार सुरेंद्र प्रसाद ,सुदामा पंडित ,ब्रिज नंदन दास,हंस पासवान , सुबोध कुमार पैक्स अध्यक्ष नारायणपुर
चंद्रमणि प्रसाद ,संतोष प्रसाद ,लोजपा के दलित सेना के जिलाध्यक्ष नन्दलाल पासवान ,बिहार लोजपा के कार्यकारणी सदस्य पुरुषोत्तम पासवान सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
डॉ.रंजीत सिंह
बिहार प्रदेश महासचिव लोजपा
सह संसदीय बोर्ड के सदस्य

Related posts

Leave a Comment