जमुई के चकाई क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद फ़ोटो-

कुमुद रंजन सिंह की ख़बर-

जमुई जिले का झारखंड से सटे होने के कारण शराब माफियाओं का सेफ जोन बना हुआ है जमुई जिले के माध्यम से जिले सहित बिहार के अन्य जगह पर शराब का बेरोकटोक धंधा जारी है बिहार में शराब की बात करें तो शराबबंदी के बाद माफियाओं द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने की खबरें यदा-कदा आती रहती है जमुई प्रशासन एवं आरक्षी अधीक्षक के पहल पर रविवार को सुबह शराब माफियाओं के धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें चकाई थाना अंतर्गत महेश पत्थर इलाके से भारी मात्रा में शराब का खेप बरामद किया गया। पुलिस अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा ने बताया कि 375ml की ऑफिसर चॉइस ब्लू देसी शराब 94×180= 13.125 लीटर रॉयल चैलेंज विदेशी शराब 16.920 लीटर,कैप्टन देशी शराब 220×300 ml=66 लीटर
केन बियर 24×500=12 लीटर
एक टेम्पू जिसका रजिस्ट्रेशन न J H 15 L-9407 बरामद किया गया है।

छापामारी दल में सकलदेव सिंह शिवनंदन रविदास विपिन कुमार सुजीत कुमार पासवान उपेंद्र कुमार यादव धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment