जिला परिषद् के उम्मीदवार ज्योति सोनी ने आशा देवी से पिछड़ी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 22 अक्तूबर ::
20 अक्तूबर (बुधवार) को हुए मतदान की मतगणना की पूरी तैयारी बिहटा के बाजार समिति में कर ली गयी थी। मतगणना कर्मी में एक सुपरवाईजर, एक ऑब्जर्वर और एक असिस्टेंट अपने-अपने स्थान पर मतो की गिनती के लिए मुस्तैद थे। मतगणना कार्य 22 अक्तूबर (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 8 बजे शुरू हुआ।
मतगणना केन्द्र पर जिला परिषद्, मुखिया, सरपंच आदि पदो के लिए अलग-अलग मतगणना कैम्प बनाया गया था। मतगणना के लिए सबसे पहले आनन्दपुर पंचायत और कटेसर पंचायत का बैलेट वॉक्स खोला गया था।
आनन्दपुर और कटेसर की मतो की गिनती में आशा देवी ने अपनी बढ़त बना ली थी, लेकिन सिकन्दरपुर और परेव में आशा देवी को पछाड़ते हुए ज्योति सोनी ने अपनी बढ़त बनायी। वहीं कांटे की टक्कर में कौड़िया और बेन्दौल की मतो की गिनती में पुनः आशा देवी ने अपनी बढ़त बनाकर ज्योति सोनी को दूसरे स्थान पर कर दिया। जब सिमरी के मतो की गिनती शुरू हुई तो कांटे की टक्कर में ज्योति सोनी ने मात्र 13 बोटों से आशा देवी से आगे चल रही थी। मुसेपुर की वोटो में भी ज्योति सोनी ने अपनी बढ़त कायम रखते हुए कुल 9350 मत प्राप्त किया, जबकि आशा देवी ने 12669 वोट प्राप्त कर ज्योति सोनी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर रही।
आशा देवी ने आनन्दपुर, कटेसर, कौड़िया, वेन्दौल में ज्योति सोनी से अपनी बढ़त बनाये रखी, वही ज्योति सोनी ने सिकन्दरपुर, परेव, सिमरी, मुसेपुर में आशा देवी से अपनी बढ़त बनाये रखी। कांटे की टक्कर में आशा देवी को 12669 वोट में से 7816 वोट आनन्दपुर, कटेसर, कौड़िया और वेन्दौल में मिला जबकि ज्योति सोनी को 9350 वोट में से 5879 वोट सिकन्दरपुर, परेव, सिमरी, मुसेपुर मिला।
मतगणना केन्द्र पर कहीं भी कोरोना सुरक्षा का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। सिर्फ मतगणना करने वाले कर्मियों की टेबुल की दूरी लगभग एक गज की रखी गई थी। लेकिन किसी ने भी माक्स का उपयोग नहीं कर रहे थे और न ही आपस में डिस्टेंसिंग बना रहे थे। सुरक्षाकर्मी लोग भी वेपरवाह नजर आ रहे थे। कुछ महिला सुरक्षाकर्मी मास्क का उपयोग किए हुए थी।
बिहटा प्रखण्ड के आनन्दपुर, कटेसर, सिकंदरपुर, परेव, कौड़ीया, विन्दौल, दौलतपुर सिमरी, मुसेपुर, दयालपुर दौलतपुर, कुँजवा, पुरूषोत्तमपुर पैनाठी, विषुनपुरा आदि जगहों की मतगणना हो रही थी।
जिला परिषद् के उम्मीदवारों में आहिल्या देवी, आषा देवी, उर्मिला देवी, कुमारी मनीषा, चिंता देवी, छोटी देवी, जुली कुमारी, ज्योति सोनी, पूनम देवी, पुष्पा देवी, पूजा देवी, मधु पाण्डेय, मीणा देवी, रिंकी कुमारी, रीना कुमारी, रेखा कुमारी शामिल थी।