बिहार कॉन्ग्रेस के स्तंभ सदानंद सिंह का निधन से पार्टी में शोक की लहर

बिहार कॉन्ग्रेस के स्तंभ सदानंद सिंह का निधन से पार्टी में शोक की लहर…. मंजुबाला पाठक

संवाददाताओं से बात करते हुए कॉन्ग्रेस नेत्री मंजुबाला पाठक कहा कि बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री सदानंद सिंह जी के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा। वो एक कुशल राजनेता थे। मंजुबाला पाठक पाठक ने कहा कि ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।

बिहार कॉन्ग्रेस के स्तंभ सदानंद सिंह का निधन पटना के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हुआ। भागलपुर के कहलगांव से 9 बार विधायक रहे सदानंद सिंह बिहार सरकार में मंत्री और कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे।

सदानंद सिंह के निधन से बिहार कांग्रेस में शोक की लहर व्याप्त है. पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मंजुबाला पाठक ने सदानंद सिंह का निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ‘बिहार के सर्वमान्य नेता, कांग्रेस के योद्धा, मेरे पिता तुल्य सदानंद सिंह के जाने से एक राजनीतिक युग का अवसान हो गया. आपका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद रहेगा. संवाददाताओं से बात करते हुए मंजुबाला पाठक ने बताया की उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा.
बहुत सारे मौकों पर उन्होंने कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों को एकत्र किया और पार्टी को मजबूती दिया।

पार्टी के बहुत सारे बैठकों में उन्होंने हम लोगों का मार्गदर्शन किया था।उनसे राजनीति की बहुत सिख मिली।हम उनके आत्मा की शांति के लिए सज है।

Related posts

Leave a Comment