मूर्ति पूजा के पीछे है विज्ञान- जीयर स्वामी

मूर्ति पूजा के पीछे है विज्ञान- जीयर स्वामी
व्यक्ति का अगर मन औऱ चित्त दोनों शुद्ध है, तभी परमात्मा का दर्शन हो पायेगा, उक्त बातें हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर मंदिर के सत्संग भवन में जगतगुरु श्री जीयर स्वामी जी महाराज नें कहा, कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में आज स्वामी जी का आगमन हरिहरनाथ मंदिर के प्रांगण में हुआ जहां मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री गुप्तेश्वर पांडेय जी ने उनका स्वागत अंगवस्त्र औऱ प्रतीक चिन्ह देकर किया, मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जीयर स्वामी जी महाराज ने कहां की सोनपुर की धरती बेहद ऐतिहासिक औऱ धार्मिक महत्व रखता है, यहां देवों का साक्षात निवास है, हरिहरनाथ मंदिर विश्व का सबसे अनोखा मंदिर है जहां विष्णु औऱ शिव दोनों साथ विराजमान हैं। मौक़े पर मंदिर कमेटी के सचिव विजय कुमार लल्ला ने उन्हें पूरे मंदिर परिसर का अवलोकन करवाया, नए सत्संग भवन का भी अवलोकन उन्होंने किया एवम मंदिर के विकास औऱ खूबसूरती के लिए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय एवम समस्त सदस्यों की तारीफ़ करते हुए अपना आशीष औऱ शुभकामना दिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, अंशु सिंह

Related posts

Leave a Comment