29 C
Patna
Sunday, March 23, 2025
spot_img

कला एवम संस्कृति मंत्री से मिले कलाकार – मंत्री को सौंपे ज्ञापन – दो महिने के अंदर होगा विचार

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 07 जुलाई ::

बिहार सरकार के कला एवम संस्कृति विभाग के मंत्री जितेन्द्र राय से बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के बैनर तले कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अपनी 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

मंत्री जितेन्द्र राय ने ज्ञापन पर विचार करने के लिए डेढ़ से दो महिने का समय लेते हुए आश्वासन दिया कि मांगों पर अवश्य विचार किया जाएगा। उक्त जानकारी गायक देवराज मुन्ना ने दी।

उन्होंने बताया कि 02 जुलाई 2023 को पटना के श्रीराम उत्सव हाॕल में बिहार के सभी कलाकार एकत्रित होकर निर्णय लिया गया कि 10 सूत्री मांगों के साथ बिहार सरकार के कला एवम संस्कृति विभाग के मंत्री को ज्ञापन देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मिलेंगे। इस निर्णय के समय बैठक में बीसीएसएस के राष्ट्रीय संरक्षक लोकगायक भरत शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनेता राजकपूर शाही, उपाध्यक्ष के के गोस्वामी, राष्ट्रीय महासचिव धनंजय चौबे, राष्ट्रीय सचिव अनिकेत मिश्रा, फिल्म निर्माता आजेश मिश्रा, अजीत कुमार विश्वकर्मा, कामेडियन रोहित सिंह मटरू, अभिनेता महेश राजा, अभिनेत्री प्रिया सिंह, सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे।

गायक देवराज मुन्ना ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी एवं फिल्म निर्माता विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने किया और मंच संचालन अभिनेत्री संगीता सिंह और अभिनेता अमित तिवारी ने किया।

उन्होंने बताया कि बिहार में फिल्म सीटी, फिल्म निर्माण को उद्योग का दर्जा, शूटिंग पर सब्सिडी जैसी 10 मांगों को लेकर बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति (बीसीएसएस) ने एक मुहिम छेड़ रखी है।

गायक देवराज मुन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकपूर शाही ने बताया कि सरकार ने हमारी बात सुनी है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव धनंजय चौबे ने जब यह जानना चाहा कि अगर सरकार मांगों को नही मानती है तो, उसके बाद क्या होगा। इस पर श्री चौबे ने बताया कि यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार हमारी बात नही मान लेती।

उन्होंने बताया कि कला सांस्कृतिक मंत्री को ज्ञापन देते समय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कपूर शाही के साथ पूर्व जिला परिषद के सदस्य संजय सिंह और गायक विजय राज उपस्थित थे।

गायक देवराज मुन्ना ने बताया कि भोजपुरी की ओवही फिल्मे बिहार में रिलीज होगीं जिसमें 70% बिहार के धरती से होगा।
——–

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!