रामनगर प्रखंड के सेराहवा , खैरिया टोला के पास मसान नदी के कटाव के चलते नदी किनारे बांध टूट गया है जिससे नदी का पानी सेरहावा गांव सहित देवराज के दर्जनों गांवों की स्थिति बड़ा ही विकट हो गया है। चूंकि मसान नदी छिछली नदी है, इसकी गहराई बहुत ही कम है ऑर यह नदी का उदगम स्रोत पहाड़ी इलाका है जिससे इसमें पानी का बहाव बहुत ही तेज होता है जिससे कटाव बहुत तेज होता है। लाखों एकड़ कृषि योग्य जमीन इस नदी के कारण बंजर हो गई है।
इसी परिस्थितिवश सेराहावा ऑर देवराज के अन्य लोगों द्वारा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक सह भूतपूर्व एडीजी , सड़क परिवहन मंत्रालय ,भारत सरकार श्री अजय प्रकाश पाठक को सूचना दी गई।लोगों ने श्री पाठक को बताया कि स्थिति बड़ा ही भयावह हो गया है। लगभग तीस हजार जनसंख्या प्रभावित हो सकती है। फसलों को काफी नुकसान भी होगा।
प्रभावित गांवों का यातायात बाधित हो गया है ऑर लगभग छह गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालयों से टूट गया है।
फलस्वरूप श्री पाठक ने जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ऑर जल संसाधन मंत्रालय के सचिव से तुरंत मदद ऑर यथोचित कदम उठाने का निवेदन किया।
उन्होंने तत्काल प्रभाव से बांध की मरम्मत ऑर उसको मजबूती के लिए अविलंब कदम उठाने का निवेदन वरिय पदाधिकारियों से किया।
फलस्वरूप प्रखंड के अधिकारियों ,पुलिस प्रशासन ने स्थिति का अवलोकन किया ऑर आगे सूचना संप्रेषित किया।
उक्त स्थल पर बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता मुन्ना मिश्रा,अशोक तिवारी,अमीश मिश्रा,शशि भूषण मिश्र,विक्रम यादव ऑर सरफराज आलम आदि कार्यकर्ता डेरा डाले हुए हैं।