प्रेस विज्ञप्ति
सुजीत गुप्ता हत्या कांड
हत्यारो की गिरफ्तारी हेतु आमरण अनशन पर बैठे परिजन
हत्या के एक वर्ष बाद भी न्याय नहीं
सुजीत गुप्ता हत्याकांड ग्राम व पोस्ट उनवास थाना इटाढ़ी के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी न होने और कोई कारवाही ना होने पर परिजन अत्यंत क्षुब्ध नजर आए।उनके पिता तारकेश्वर साह महिला विकास सेवा संस्थान के बैनर तले श्री चन्द्र मंदिर में आमरण अनशन पर बैठ गए।
कार्यक्रम की शुरुवात उन्वास गावं में बिहार की प्रसिद्ध हस्ती आचार्य शिवपूजन सहाय की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया जहा भारी संख्या ग्राम वासी और महिला विकास सेवा संस्थान बक्सर की पूरी टीम मौजूद रही उसके बाद सभी लोग बक्सर के श्री चन्द्र मंदिर के लिए प्रस्थान किए।मौके पर पहुंचे इटाढ़ी थाना प्रभारी राजेश मालाकार ने परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास विफल रहा।
मृतक के पिता तारकेश्वर साह निर्धारित समय पर श्री चंद्र मंदिर पर पहुंचकर आमरण अनशन पर बैठ गए है उनकी माँग है की जब तक हत्यारो को गिरफ्तार करके चार्जशीट दाखिल नहीं कर दिया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा I
आमरण अनशन में महिला विकास सेवा संस्थान के संस्थापक सह संयोजक श्री गोविंद जयसवाल, शिल्पी जी ,रानी, पासवान, मीना पटेल ,चंदा बेगम किरण प्रजापति शिवित्री देवी ,किरण जयसवाल ,रंभा पटेल ,आमना बेगम ,मीना जयसवाल , वैदही श्रीवास्तव ,प्रमोद जयसवाल ,सहित भारी संख्या में
उनवास के ग्रामवासी और बक्सर नगर वासी उपस्थित रहे । समाचार लिखे जाने तक आमरण अनशन जारी है।