एकदिवसीय राज्य स्तरीय महाधरना का दूसरी बैठक संपन्न 

25.05.2025 (रविवार) पटना के गर्दनीबाद धरना स्थल पर होना सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ पी के चौधरी जी अध्यक्षता में जारी है।

इस महा धरना को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक * आज रविवार (04.05.2025) को अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा के ऑफिस आशियाना विहार रूम नंबर 302 में हुई।

आज के मीटिंग की अध्यक्षता अररिया से आए इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश भगत जी ने किया। आज की मीटिंग में आए सभी कलवार समाज बंधु ने गणेश भगत, राजा बाबू जी,राजीव रंजन अधिवक्ता, राधे श्याम प्रसाद, ,राकेश आर्या, धनंजय जी, गुड्डू जी, राजू जी एवं अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया।

आप सभी कलवार समाज बंधु इस कार्यक्रम की जानकारी अपने कलवार बंधुओं को अवश्य दें और अगली बैठक की तिथि और स्थान जल्द आप सभी को दी जाएंगी, यदि कोई कलवार समाज बंधु अपने जिले या प्रखंड में इस कार्यक्रम से संबंधित मीटिंग रखना चाहते है वे नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें :- 7903363413