पटना, 01 अक्टूबर :: केंद्र सरकार ने अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। केन्द्र सरकार ने कंटेंमेंट जोन के बाहर स्कूल- कॉलेज और सिनेमा हॉल खोलने तथा आर्थिक गतिविधियों को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है।
केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक 5 की गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, थियेटर खोलने, हॉल में 50 फीसदी सीट पर ही दर्शक को बैठाने, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स में अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करने तथा गाइडलाइन के मुताबिक, खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल खोले का निर्णय लिया गया है।
गाइडलाइन में यह भी उल्लेख किया गया है कि राज्य स्कूल और कोचिंग संस्थान भी 15 अक्टूबर के बाद खोलने का निर्णय ले सकते हैं।
गृह मंत्रालय ने स्कूल और कोचिंग संस्थान फिर से खोलने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध तरीके से निर्णय लेने का अधिकार दिया है। लेकिन कंटेंमेंट जोन्स में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगी।
————