29 C
Patna
Sunday, March 23, 2025
spot_img

सावरकर क्रांतिकारी, सामाजिक चिंतक, समाज सुधारक, इतिहासकार, उपन्यासकार, कवि, राजनेता और संगठनकर्ता थे।

सावरकर क्रांतिकारी, सामाजिक चिंतक, समाज सुधारक, इतिहासकार, उपन्यासकार, कवि, राजनेता और संगठनकर्ता थे।

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::

28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक स्थित भागूर में जन्मे मुखर हिंदू विचारधारा के माने जाने वाले वीर सावरकर एक क्रांतिकारी, सामाजिक चिंतक, समाज सुधारक, इतिहासकार, उपन्यासकार, कवि, राजनेता और संगठनकर्ता थे। वीर सावरकर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) से जुड़े नही रहने के बावजूद संघ परिवार में उनका नाम बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर का अहम योगदान रहने के बावजूद भारत में उन्हें विलेन के तौर पर पेश किए जाते हैं। वीर सावरकर के संबंध में महात्मा गांधी ने कहा था कि अंग्रेजों के खिलाफ उनकी रणनीति कुछ ज्यादा ही आक्रामक है।

1910 में वीर सावरकर को लंदन में नासिक के कलेक्टर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वीर सावरकर पर आरोप था कि उन्होंने लंदन से अपने भाई को एक पिस्टल भेजी थी, जिसका कलेक्टर की हत्या में इस्तेमाल किया गया था।

वीर सावरकर 25 वर्षों तक किसी न किसी तरीके से अंग्रेजों की कैद में रहे थे। वीर सावरकर पर अंग्रेज अफसर की हत्या की साजिश रचने और भारत में क्रांति की पुस्तकें भेजने के दो अभियोगों में 25-25 वर्ष यानि 50 वर्ष की सजा सुनाई गई थी और वर्ष 1911 में उन्हें अंडमान निकोबार स्थित (काला पानी) सेल्युलर जेल में भेज दिया गया था। इस जेल में उन्हें कोठरी संख्या 52 में रखा गया था। काला पानी की विभीषिका, यातना और त्रासदी किसी नरक से कम नहीं था। अंडमान में सराकर अफसर बग्घी से चला करते थे और राजनैतिक कैदी द्वारा बग्घियों को खींचा जाता था, जबकि वहां का रास्ता बहुत खराब रहता था। ऐसी स्थिति में अगर कोई कैदी बग्घी को खींच नहीं पाता था तो उसे मारा-पीटा जाता था और गालियाँ दी जाती थी। वीर सावरकर ने इसे भोगा था। इसी जेल में उनके बड़े भाई गणेश भी थे, किंतु दो साल तक दोनों भाई आपस में मिल भी नहीं सके।

स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर का अहम योगदान को झुठलाया नहीं जा सकता है। भारत में वीर सावरकर के व्यक्तित्व का गलत आकलन और उनकी मृत्यु के इतने वर्षों बाद भी उनका उपहास उड़ाने वालों की आलोचना अंग्रेजों को लिखे माफीनामे को लेकर किया जाता है। सेल्युलर जेल में वे उन्हें इतना प्रताड़ित किया जाता था कि उन्होंने 9 वर्षों में 6 बार अंग्रेजों को माफीनामा लिखा था। वीर सावरकर ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि अगर मैंने जेल में हड़ताल की होती तो मुझसे भारत पत्र भेजने का अधिकार छीन लिया जाता। वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने भगत सिंह और वीर सावरकर में बहुत मौलिक अंतर बताते हुए लिखा था कि जिस दिन भगत सिंह ने संसद में बम फेंकने का फैसला लिया था उस दिन उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें फांसी के फंदे पर झूलना है। उसी प्रकार वीर सावरकर एक चतुर क्रांतिकारी मानते हुए लिखा था कि उनकी सोच थी कि आजादी के लिए भूमिगत रहकर काम किया जाए। उनका कहना था कि सावरकर ने ये नहीं सोचा कि उनकी माफी मांगने से लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। उनका मानना था कि अगर वो जेल से बाहर रहेंगे तो जो करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।

वीर सावरकर ने न यातना भोगते हुए भी अंडमान की जेल में बंद सश्रम कारावास काट रहे बंदियों पर हो रहे अत्याचारों और क्रूरतापूर्ण व्यवहार के बारे में अपने अनुभव को ‘काला पानी’ नामक एक उपन्यास में भी लिखा है। वीर सावरकर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार से मुलाकात के बाद हिंदुओं में फैले अनाचार और कुरीतियों के खिलाफ जंग छेड़ी थी।

वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा वीर सावरकर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति केआर नारायणन ने अस्वीकार कर दिया था।
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में जब पहलीवार प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री पद का शपथ 26 मई 2014 को लिया था। इस दिन वीर सावरकर की 131वीं जन्मतिथि थी। वीर सावरकर ने 26 फरवरी 1966 अंतिम सांस ली थी l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!