आरजेडी नेता श्याम रजक का दावा, जेडीयू के 17 विधायक पाला बदलकर आरजेडी में आने को तैयार

पटना. बिहार में नीतीश सरकार गठन के एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी राजनीतिक सरगर्मी तेज है. एक दिन आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक प्रस्ताव दिया था. अब आरजेडी नेता श्याम रजक (Shyam Rajak) ने बड़ा दावा किया है. आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि जेडीयू के 17 विधायक पाला बदलकर आरजेडी में आने को तैयार हैं.

न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में श्याम रजक (Shyam Rajak) ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली से नाराज जेडीयू के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के अंतर्गत सदस्यता रद्द होने के खतरे से बचाने के लिए फिलहाल रोककर रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू के 25 से 26 विधायक पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होंगे तो दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता पर आंच नहीं आएगी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की कार्यशैली से नाराज होकर जेडीयू विधायक ही सरकार गिराना चाहते हैं.

ता दें कि श्याम रजक (Shyam Rajak) से पहले उदय नारायण चौधरी और शिवानंद तिवारी भी नीतीश कुमार के ऊपर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोल रहे हैं. उदय नारायण चौधरी ने तो नीतीश कुमार को पीएम पद के लिये समर्थन देने की बात कही है, बशर्ते वह बिहार में तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिये समर्थन करें.

हालांकि श्याम रजक के इस दावे पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि श्याम रजक भ्रामक बयान देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जेडीयू के विधायक पूरी तरह एकजुट हैं.

Related posts

Leave a Comment