रंजीत कुमार को डॉक्टरेट की डिग्री से किया गया सम्मानित।

नई दिल्ली, AIIPPHS यूनिवर्सिटी की ओर से दिल्ली के स्थानीय कंस्टीट्यूशन क्लब में एक भव्य कायिक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बिभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य 19 लोगों को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गयी। कायिक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मनोज दिवारी उपस्स्थि रहे। कायिक्रम में दिल्ली से रणजीत स्किल प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रणजीत कुमार को AIIPPHS यूनिवर्सिटी , दिल्ली राज्य सरकार की ओर से डॉक्टरेट की degree से सम्मानित किया गया। रणजीत कुमार को यह डिग्री समाज में सक्रियता , ईमानदारी शिक्षा ओर सवोत्तम सेवाओं के लिए दी गई है। इस मौके पर रणजीत स्किल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रणजीत कुमार ने बताया की AIIPPHS यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टरेट की डिग्री मिलने से मैं बहुत ही गौरववान्वित महसूस कर रहा हूँ।

इस कायिक्रम में मुख्य अतिथि के अलावे AIIPPHS यूनिवर्सिटी की ओर से वाईस चांसलर डॉक्टर अंजू भंडारी, रजिस्ट्रार डॉक्टर के0 डी0 आर्या के साथ सेवानिर्वित आई पी एस डॉक्टर आनंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्स्थि थे। इस कायिक्रम में डॉक्टरेट की डिग्री के अलावे पत्रकारिता एवं लेखन तथा अन्य विभिहिन क्षेत्रों के लोगो को सम्मानित किया गया

विदित हो की AIIPPHS यूनिवर्सिटी , दिल्ली लगातार समाज के प्रतिभावन लोगों को डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित करती रही है।

Related posts

Leave a Comment