तेजस्वी पर पप्पू का आरोप- सहनी को बंदकोठरी में दिया दिलासा, प्रेस के सामने की बेईज्जती

पटना: बिहार के जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu yadav) ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी को अपने साथ आने का न्योता देते हैं. जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने अपने पार्टी में दूसरे दल के दर्जनों नेताओं को ज्वाइन किया.

जाप प्रमुख ने कहा कि 30 सालों से जातीय उन्माद में बिहार पीस कर रह गया है. इसको लेकर आज छोटी पार्टियां हमारे साथ आई हैं. पप्पू यादव ने महागठबन्धन और NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी जगह लोग ठगे जा रहे हैं. बिहार की चिंता किसी को नहीं है. बिहार बर्बाद हो रहा है, लेकिन विकास के बदले जाति और धर्म के खतरे की बात नेता करते हैं.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के भोजपुरी मिथला ट्वीट से बिहार का पलायन रूक जाएगा तो बताएं. विचारधारा पर अब राजनीति नहीं होनी चाहिए. नेताओं को जनता चुन कर भेजती है लेकिन पैसे पर सरकार बदल जाती है.

पप्पू यादव ने कहा जो कल से आज तक नहीं हुआ उसकी आलोचना करता हूं कि तेजस्वी अपने वादे पूरे नहीं करते. रामविलास पासवान की स्थिति काफी खराब है और नीतीश कुमार व बीजेपी सौदा कर रही है. कल जो घटना घटी उसको कांग्रेस की जिम्मेदारी थी हिफाजत करने की.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बंदकोठरी में कुछ और कहा लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को अपमानित किया. पप्पू यादव ने मुकेश सहनी और उपेन्द्र कुशवाहा को ऑफर देते हुए कहा कि आप साथ में आएं. आपका स्वागत है. हम मिल कर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी और उपेन्द्र कुशवाहा सीएम उम्मीदवार हैं, लेकिन मैं नहीं हूं.

Related posts

Leave a Comment