पंडित जी ने समाज को पूरा जीवन दे दिया था-ए.पी.पाठक
आज दिनांक 25/01/2021 को नरकटियागंज प्रखंड के चेगौना गांव में महान समाजसेवी ऑर भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हंकार मनी तिवारी के उनके पैतृक निवास पे मूर्ति का अनावरण किया गया।
जिसमे दिल्ली से चलके आए भारत सरकार के भूतपूर्व एडीजी अजय प्रकाश पाठक शामिल हुए।
इस अवसर पर बहुत गणमान्य लोग शामिल हुए।
शुरू से ही बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक इस जिले के सम्मानित ऑर समाजसेवियों के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं।
चंपारण के प्रख्यात समाजसेवी , प्रबुद्ध , स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हंकार मनी तिवारी से श्री पाठक का बहुत लगाव था।
स्वर्गीय तिवारी से श्री पाठक को हमेशा आशीर्वाद ऑर प्रेरणा मिलती थी ।इस मौके पर श्री पाठक ने कहा पंडित हंकार मणि तिवारी जी मेरे अभिभावक थे।कभी ऐसा हुआ नही की चम्पारण आना हो और पंडित जी से मिलना ना हो।उनके ना रहने से मेरे जीवन मे एक अभाव सा है जिसको पूरा नही किया जा सकता।
इस मौके पर कवि सम्मेलन का प्रोग्राम भी रखा गया था जहाँ कवियों ने मंच से अपनी कविताओं के माध्यम से लोगो का भरपूर मनोरंजन किया।
श्री पाठक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए दिल्ली से पधारे थे।उन्होंने कहा पंडित जी का समाज के प्रति जो नज़रिया था वो बहुत शानदार था।उन्होंने अपने पूरे जीवन लोगो को शिक्षित करने का ही काम किया।मैं ऐसे दिव्य पुरुष को कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ।
इस अवसर पर उनके परिवार के तरफ से श्री पाठक को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।