सोमवार को बिहार के प्रथम विधि मंत्री इतिहासपुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल जी की 131 वीं जयंती पर स्थानीय शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटरस्तरीय विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक सह पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव एवं विशिष्ट अतिथि बीएनएमयू के पूर्व विकास पदाधिकारी सहित अन्य पर सुशोभित रहे डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी थे। सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात शिवनंदन प्रसाद मंडल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर, डॉ. मधेपुरी, समाजसेविका गरिमा उर्विशा सहित अन्य सभी लोगों ने उन्हें नमन किया। समारोह हेतु लाला सुरेंद्र सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वनिर्मित पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दरम्यान कोरोना काल में जनसेवा कर मधेपुरा का गौरव बढ़ाने के लिए डॉ. मधेपुरी द्वारा चलाए जा रहे एक कार्यक्रम “जो करेंगे मधेपुरा को गौरवान्वित डॉ. मधेपुरी करेंगे उन्हें सम्मानित” के तहत सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर एवं विश्वविद्यालय विकास पदाधिकारी डॉ. मधेपुरी के हाथों युवा गायक व कोरोना योद्धा सुनीत साना एवं ऑक्सीजन गर्ल एवं रक्तवीरांगणा के नाम से मशहूर गरिमा उर्विशा को सम्मानित किया गया। साथ ही पिछले दिनों बिहार दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता टॉपर राहुल कुमार एवं काजल कुमारी को भी सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल, पाग, मोमेंटो, बुके देकर एवं माला पहनाकर उन्हें कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सदर विधायक ने गरिमा एवं सुनीत के सामाजिक कार्यों की भूरि – भूरि प्रशंसा की। डॉ. मधेपुरी ने कहा कि जब कोरोनाकाल में लोग अपने घरों में बैठे थे उस वक्त ये दोनों भाई – बहन लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर, रक्त, दवा, बेड इत्यादि उपलब्ध करा रहे थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने फोन के माध्यम से अपने परिचितों से संपर्क कर देश भर में रक्तापूर्ति का बीड़ा उठाया हुआ है।