13 नवम्बर को होगी NDA घटक दलों की बैठक

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 12 नवम्बर :: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बताया कि 13 नवम्बर को 17वीं बिहार विधान सभा गठन के सम्बंध में NDA घटक दलों की बैठक होगी। इस बैठक में घटक दलों द्वारा मुख्यमंत्री को नामित कर सकता है। घटक दलों द्वारा मुख्यमंत्री नामित कर होने के बाद 16वीं विधानसभा भंग होगा। 16वीं विधान सभा का कार्यकाल 29 नवम्बर तक है।

राज्यपाल फागू चौहान को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौप दिया गया है। राजग और लेफ्ट के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक
में नेता का चुनाव होने के बाद बहुमत वाली दल NDA राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे या राज्यपाल बहुमत के आधार पर सरकार बनाने का न्योता देगें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एच0आर0 श्रीनिवास राज्यपाल से मुलाकात कर बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंप दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा एवं राकेश कुमार शर्मा भी थे।

13 नवम्बर को NDA की बैठक में नीतीश कुमार नामित होने और 16 नवम्बर को 17वीं विधान सभा का शपथ ग्रहण होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *