नृत्य नाटिका के माध्यम से दिया गया गंगा को स्वक्ष रखने का संदेश
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (भागलपुर), 06 जुलाई ::
कृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती श्वेता सुमन निर्देशित गंगा नृत्य नाटिका को पद्मश्री स्वर्गीय सितारा देवी के शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रस्तुतियों की श्रेणी में आमंत्रित किया गया!
महान कत्थक साम्राज्ञी स्वर्गीय सितारा देवी की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर उसके 72वें कड़ी में श्वेता सुमन निर्देशित कार्यक्रम गंगा नृत्य नाटिका की लाइव प्रस्तुति हुई जिसमें देश विदेश के दर्शक इस कार्यक्रम से जुड़े जिसमें मां गंगा के लिए हुए इस सांस्कृतिक प्रयास को काफी श्रद्धा और सम्मान भरा अभिवादन मिला उक्त कार्यक्रम में शामिल होने बाद श्वेता सुमन ने बताया कि आज उनके जन्मस्थान और राज्य के नाम से अंतराष्ट्रीय मंच पर शामिल होना बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपने पूरे व्यवहारिक ज्ञान को लगाया और धीरे धीरे इस नाटिका ने ख्याति प्राप्त की।
श्वेता सुमन ने कहा सितारा देवी की शताब्दी समारोह में कृष्णा कलायन कला केंद्र की प्रस्तुति गंगा नृत्य नाटिका को भी शामिल किया गया इसके लिए मैं सितारा देवी की सुपुत्री जयंतीमाला एवं उनके दामाद राजेश मिश्र जो इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सूची के कलाकार इसमें शामिल हो रहे है, उनकी आभारी हूँ ।भारतीय संस्कृति की प्रतीक माँ गंगा की पीड़ा आज फिर इस मंच के माध्यम से हज़ारों लोगों के बीच पहुंचा। सामाजिक चेतना के सांस्कृतिक प्रयास में ये एक उपलब्धि है और भारतीय संस्कृति की प्रतीक माँ गंगा और नृत्य साम्राज्ञी स्वर्गीय सितारा देवी को सच्ची श्रद्धांजलि।
श्वेता सुमन ने कृष्णा कलायन केंद्र की अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक उनके पति हरीश सिन्हा जिनके बिना यह कर पाना असंभव था। पिता कृष्णानंद प्रसाद एवं मां सुनीता प्रसाद का भी सहयोग मिला।
उन्होंने बताया कि नृत्य नाटिका की परिकल्पना ,निर्देशन,गायन और स्वयं गंगा के रूप में उन्होंने अभिनय किया। रचना कवींद्र मिश्र ,संगीत गोपाल कृष्ण मिश्र, संगीत इफ़ेक्ट सिलटू सिन्हा, तबला डॉ अभिषेक तुषार, उदघोषक विजय मिश्र, साथी कलाकार अनुपमा सिंह, अमित पांडेय कपिलदेवरंग, के के .सिंह, एसएमएस मिशन , तरुण घोष, प्रणब दास एवं सभी प्रतिभागी कलाकार मीडिया बंधु जिनका सहयोग हमेशा बना रहा । कार्यक्रम के संयोजक जयंतीमाला जी एवं राजेश मिश्रा को कला संस्कृति के इस भागीरथी प्रयास के लिए बहुत शुभकामनाएं और आभार। कला केंद्र की निदेशक और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कला संस्कृति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव श्वेता सुमन निर्देशित गंगा नृत्य नाटिका को पद्मश्री स्वर्गीय सितारा देवी के शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रस्तुतियों की श्रेणी में आमंत्रित किया गया!
महान कत्थक साम्राज्ञी स्वर्गीय सितारा देवी की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर उसके 72वें कड़ी में श्वेता सुमन निर्देशित कार्यक्रम गंगा नृत्य नाटिका की लाइव प्रस्तुति हुई जिसमें देश विदेश के दर्शक इस कार्यक्रम से जुड़े जिसमें मां गंगा के लिए हुए इस सांस्कृतिक प्रयास को काफी श्रद्धा और सम्मान भरा अभिवादन मिला ।
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्वेता सुमन ने बताया कि आज उनके जन्मस्थान और राज्य के नाम से अंतराष्ट्रीय मंच पर शामिल होना बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपने पूरे व्यवहारिक ज्ञान को लगाया और धीरे धीरे इस नाटिका ने ख्याति प्राप्त की।
श्वेता सुमन ने कहा सितारा देवी की शताब्दी समारोह में कृष्णा कलायन कला केंद्र की प्रस्तुति गंगा नृत्य नाटिका को भी शामिल किया गया इसके लिए मैं सितारा देवी की सुपुत्री जयंतीमाला एवं उनके दामाद राजेश मिश्र जो इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सूची के कलाकार इसमें शामिल हो रहे है, उनकी आभारी हूँ। भारतीय संस्कृति की प्रतीक माँ गंगा की पीड़ा आज फिर इस मंच के माध्यम से हज़ारों लोगों के बीच पहुंचा।सामाजिक चेतना के सांस्कृतिक प्रयास में ये एक उपलब्धि है और भारतीय संस्कृति की प्रतीक माँ गंगा और नृत्य साम्राज्ञी स्वर्गीय सितारा देवी को सच्ची श्रद्धांजलि।
श्वेता सुमन ने कृष्णा कलायन केंद्र की अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक उनके पति हरीश सिन्हा जिनके बिना यह कर पाना असंभव था। पिता कृष्णानंद प्रसाद एवं मां सुनीता प्रसाद का भी सहयोग मिला।
उन्होंने बताया कि नृत्य नाटिका की परिकल्पना, निर्देशन,गायन और स्वयं गंगा के रूप में उन्होंने अभिनय किया। रचना कवींद्र मिश्र, संगीत गोपाल कृष्ण मिश्र, संगीत इफ़ेक्ट सिलटू सिन्हा, तबला डॉ अभिषेक तुषार, उदघोषक विजय मिश्र, साथी कलाकार अनुपमा सिंह, अमित पांडेय,कपिलदेवरंग, के के .सिंह , एसएमएस मिशन, तरुण घोष,प्रणब दास एवं सभी प्रतिभागी कलाकार मीडिया बंधु जिनका सहयोग हमेशा बना रहा । कार्यक्रम के संयोजक जयंतीमाला जी एवं राजेश मिश्रा जी को कला संस्कृति के इस भागीरथी प्रयास के लिए बहुत शुभकामनाएं और आभार।