सरकार की लापरवाही,लोगो की जान पर बन आई-मंजूबाला पाठक
प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष और बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसेज पर चिंता व्यक्त की है।उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनशन दोनों कम हो रहे है।लोग लगातार कोरोना के चपेट में आ रहे है।चिंतनीय ये है कि कोरोना की ये लहर पहले से भी खतरनाक है।
मंजूबाला पाठक ने पत्रकारों के माध्यम से प्रदेश सरकार से पूछा कि भाजपा और जेडीयू को बताना चाहिए कि पिछले 5 साल में कितने अस्पताल बनवाए?उनमें सुविधाएं क्या दी?लोग तड़प रहे है सरकार को फर्क नही पड़ रहा।सरकार को गरीबों के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने चाहिए।लोगो को संक्रमण से बचाना पहली प्रथमिकता होनी चाहिए।
आपको बता दे मंजू बाला पाठक का बाबू धाम ट्रस्ट पिछले कोरोना काल से ही लोगो के बीच मुफ्त मास्क वितरण,सैनिटाइजर वितरण कर रहा है।इसके अलावा 5 राज्यो में अभी बाबू धाम ट्रस्ट के।तरफ से फ्री सैनिताइजेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।