बिहार मे जून के पहले सप्ताह तक बढ़ सकता हैं लॉकडाउन

बिहार में जून के पहले सप्ताह तक बढ़ सकता है लॉकडाउन…..

राकेश कुमार, मई 22, 2021

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई से लॉकडाउन लगाया गया है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इसे पहले 15 मई तक बढ़ाया गया। इसके बाद दूसरी बार 25 मई तक के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया। सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बिहार में लॉकडाउन जून के पहले सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी आधिकारिक घोषणा दो दिनों में हो सकती है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक दो दिनों के अंदर सूबे के क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होगी। इसमें कोरोना को लेकर हालात पर चर्चा होगी और लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जायेगा। राज्य सरकार कुछ नयी छूट दे सकती है। सरकार ने पहले लॉकडाउन के बाद दूसरे लॉकडाउन में कुछ छूट दिया था। कृषि संबंधी दुकानों से लेकर हार्डवेयर दुकानों को तय अवधि में सप्ताह में तीन दिन खोलने की इजाजत दी गयी थी। अब सरकार के अधिकारी इसकी पड़ताल करने में लगे हैं कि किन और दुकानों और प्रतिष्ठानों को छूट दी जा सकती है, ताकि सूबे में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप न पड़ जायें। सोमवार को इसपर फैसला संभव है।

Related posts

Leave a Comment