भागवत कथा सुनने से जीवन का कष्ट दुर होता है
—–ज्योति सोनी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 जुलाई ::
मनेर के महिनावां गाँव में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित श्रोताओं को पटना जिला परिषद की उपाध्यक्षा ज्योति सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता भाईचारा एवं प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।
उन्होंने कहा कि कथा सुनने के लिए सभी समुदाय के लोग चाहे वो अमीर हो या गरीब सभी तरह के भेदभाव को भुला कर कथा सुनने के लिए शामिल होते है और कथा सुन कर ईश्वर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं।
ज्योति सोनी ने बताया कि भागवत कथा भी किस्मत वाले ही सुनने है और जो श्रद्धा भक्ति के साथ सच्चे मन से भागवत कथा का सुनते हैं तो उनका जीवन का कष्ट दूर हो जाता है।
उन्होंने कथा के आयोजन- कर्ताओं को तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दी। उक्त अवसर पर स्रोतावों के अतिरिक्त जदयू नेता गिरिजा, समस्या सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित थे।