राकेश कुमार, पटना
पटना में कंकड़बाग है कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, जानें किस इलाके में हैं कितने मरीज
कोरोना की दूसरी लहर में भी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है। राजधानी के सभी इलाकों में कोरोना के मरीज हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस कंकड़बाग इलाके में हैं। राजधानी में कुल एक्टिव केस अभी 15 हजार से ज्यादा हैं।
बिहार की राजधानी पटना कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। राजधानी पटना में अभी भी 15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं, 64 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ्य हुए हैं। पटना में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र कंकड़बाग बना हुआ है। यहां सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना के 49 थाना क्षेत्रों में 478 माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
पटना के कंकड़बाग इलाके में सबसे ज्यादा 479 एक्टिव केस है। बीते दो सप्ताह में राजधानी पटना के अंदर 103 से 378 माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार 301 एक्टिव केस शास्त्रीनगर इलाके में हैं। रुपसपुर में 284, कदमकुआं में 272, फुलवारी शरीफ में 266, राजीव नगर में 229, जक्कनपुर में 216, गर्दनीबाग में 214, राजीव नगर में 214, दानापुर में 205, अगमकुआं में 202, बुद्धा कॉलोनी में 194 और एसकेपुरी में 193 मरीज हैं।
पटना प्रमंडल के कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही हाथ की सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इलाका एक्टिव केस
कंकड़बाग 479
शास्त्रीनगर 301
रुपसपुर 284
कदमकुआं 272
फुलवारीशरीफ 266
राजीव नगर 229
जक्कनपुर 216
गर्दनीबाग 214
राजीव नगर 214
दानापुर 205
अगमकुआं 202
बुद्धा कॉलोनी 194
एसके पुरी 193
आलमगंज 187
दीघा 140
बेऊर 131
रामकृष्णा नगर 118
सुल्तानगंज 113
पीरबहोर 112
पत्रकार नगर 110
कोतवाली 108
गांधी मैदान 105
खाजेकलां 105
चौक 101
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और एएनएम उन इलाकों में जाकर घर से सैंपल कलेक्टर कर रहे हैं। वहीं, पिछले साल कंटेनमेंट एरिया के हर घर से हम सैंपल कलेक्ट नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पटना सदर इलाके में सबसे ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। पटना सदर में 918, बाढ़ में 135, पटना सिटी में 53, मसौढ़ी में 37, दानापुर में 31 और पालीगंज में 24 है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पहले हॉटस्पॉट को चिह्नित कर रही है, उसके बाद उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर रही है।
पटना में 15 हजार से ज्यादा केस एक्टिव
अभी पटना में 15,310 केस एक्टिव हैं। बुधवार की शाम 2919 मरीज और मिले हैं। अभी तक पटना में 80,351 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें 64,494 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, कुल 547 लोगों की डेथ हुई है। पटना में अभी 14,112 मरीज होम क्वारंटीन में हैं। वहीं, 1193 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।