आज दिनांक 20.08.2023 को कृष वायोफ्यूल, महाराजा कम्प्लेक्स में कलवार की बैठक आदरणीय श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी, हरसिद्धि मोतीहारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन युवा साथी श्री शिव शंकर विक्रांत ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम बिहार में कार्यरत कलवार के सभी संगठनों के पदाधिकारियों से बात किया जाय , मिलने का कार्यक्रम बनाया जाय और आपस में एक बैठक कर एक प्लेटफार्म पर आकर सभी कलवार की बेहतरी के लिए काम करें। इसके लिये छह व्यक्तियों का एक कार्डिनेटर का टीम बनाया गया जिसमें सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जी, अशोक कुमार चौधरी , जय कृष्ण भगत , शिव शंकर विक्रांत, डॉ सुबोध कुमार , अमित कुमार अहम भूमिका निभायेंगे। बैठक में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , डाॅ राजेश रोशन , डाॅ सुबोध कुमार ,शिव शंकर विक्रांत , अशोक कुमार चौधरी , जय कृष्ण भगत , योगेन्द्र प्रसाद ,अमित कुमार , रवि भगत , श्री सत्य प्रकाश , राजीव रंजन , राधेश्याम प्रसाद , विकास कुमार गुड्डू एवं श्री महेश्वर प्रसाद जायसवाल ने भाग लिया।
भोजनोपरान्त विक्रांत जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और बैठक की समाप्ति की घोषणा की।