लोजपा को तोड़ने की साज़िश जेडीयू तब से कर रही है, जब राम विलास पासवान जीवित थे

लोजपा को तोड़ने की साज़िश जेडीयू तब से कर रही है, जब राम विलास पासवान जीवित थे: चिराग

राकेश कुमार
जून 18, 2021

लोक जनशक्ति पार्टी पर नियंत्रण के लिए संघर्ष कर रहे दिवंगत राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी को तोड़ने की साजिश तब से कर रही है, जब उनके पिता जीवित थे। उन्होंने कहा, “जब मैं बीमार था तो वे अपनी साज़िश में कामयाब हो गए।”

चिराग पासवान ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जब मेरे पिता अस्पताल में थे, तभी से कुछ लोग पार्टी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे पिता ने ये बात पार्टी नेताओं को कही थी। इसके बारे में मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस को भी बताया था। लेकिन कुछ लोग उस संघर्ष के लिए तैयार नहीं थे, जिनसे होकर हम गुजरे थे।”

पशुपति कुमार पारस को लेकर चिराग ने कहा, “जब मेरे पिता और एक दूसरे चाचा का निधन हुआ तो मैं उन्हें देखा करता था। जब मेरे पिता मुझे छोड़कर चले गए तो मैं अनाथ नहीं हुआ था। लेकिन जब मेरे चाचा ने ऐसा किया तो मैं अनाथ हो गया।”

पार्टी अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर चिराग ने कहा, “लोकसभा में पार्टी नेता की नियुक्ति का फैसला संसदीय समिति करती है न कि निर्वाचित सांसद, ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से मुझे हटा दिया गया है। लेकिन पार्टी के संविधान के मुताबिक़ राष्ट्रीय अध्यक्ष को पद से तभी हटाया जा सकता है जब कि उसकी मृत्यु हो जाए या फिर वो इस्तीफा दे दे।”

“मेरे बीमार रहने के दौरान इस साजिश को अंजाम दिया गया। मैंने उस वक्त अपने चाचा जी से भी बात करने की कोशिश की लेकिन मैं नाकाम रहा।”

Related posts

Leave a Comment