JDU बोली- दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी RJD, नेता प्रतिपक्ष नहीं रहेंगे तेजस्वी

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. अब जेडीयू ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दावे को खारिज करते हुए पलटवार किया है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा कि कोरोना के साथ सामाजिक कोरोना का खात्मा हो जाएगा. होटवार में होते हुए चुनाव आ रहा है, अब सफाया होगा.

जेडीयू नेता ने कहा कि पूरा परिवार एक साथ नहीं है, तो वोटर क्या होंगे. मीसा भारती और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap yadav) कहां हैं. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी ये जान लें कि आरजेडी इकाई में ही रहेगी, दहाई में नहीं जाएगी.

यही नहीं जेडीयू नेता ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता तक नहीं बन पाएंगे. विकास करने वाले नीतीश कुमार ही फिर से जीतेंगे.

जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि अब जनता आरजेडी के झांसे में आनेवाली नहीं है. देश पर दाग बने बिहार को विकासशील बिहार नीतीश कुमार ने बनाया. अब विकासशील बिहार को विकसित बिहार बनाएंगे नीतीश कुमार.

इससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजप्रताप यादव और शिवानंद तिवारी भी मौजूद थे.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन किसानों के हक के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि किसान आज मजबूर और लाचार है. मौजूदा सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में 40 लाख लोग पैदल आए. यह सरकार कई सरकारी संस्थानों को बेच रही है.

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है जहां सीएम ने 2006 में बाजार समिति बेच दिया गया. नीतीश कुमार यह कहते हैं कि लोगों को ज्ञान नहीं है लेकिन पहले वो बताएं कि उनको कितना ज्ञान है.

Related posts

Leave a Comment