पटना: बिहार के जेडीयू नेता गुलाम गौस ने कहा कि वंशवाद की परंपरा कांग्रेस से शुरू हुई. दूसरे दलों में भी फैल गई. उन्होंने कहा कि राजनीति में बहुत सारे राजकुमार हैं जो दूसरे के कंधे पर खड़े होते हैं. उनको लगता है कि हमारा कद बहुत लंबा है, लेकिन जब नीचेवाला कंधा झाड़ देता है तो दांत, नाक, मुंह सब टूट जाता है. औकात समझ में आ जाती है.
जेडीयू नेता ने यह भी कहा कि वैसे लोगों को चाहिए कि जनता के बीच में जाएं. धूप, पानी, हवा, गोला पत्थर खाएं तब हालात हैसियत समझ में आएगी. राजनीति में परिपक्व होंगे.
इस पर बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि सहयोगी दल को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. गठबंधन में एक दूसरे का सहयोग जरूरी है न कि कुछ और.
इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान अब एनडीए में अपना नाक मुंह झड़वाएंगे या इज्जत बचाएंगे, ये उनको सोचना है. हमलोग तो सहयोगी दलों को सम्मान देते हैं. उनका नाक मुंह ठीक करते हैं. उनका नाक मुंह झाड़ते नहीं.
बता दें कि एनडीए में चिराग पासवान के तेवर को लेकर लगातार सियासत का दौर जारी है. जेडीयू-एलजेपी के बीच की अनबन पर बीजेपी सेफ खेल रही है.