जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ‘लॉकडाउन उल्लंघन में गिरफ्तार, थाने ले गई पटना पुलिस, पूर्व सांसद ने ट्वीट कर दी हिरासत में होने की जानकारी

राकेश कुमार
पटना
11 मई, 2021

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ‘लॉकडाउन उल्लंघन में गिरफ्तार, थाने ले गई पटना पुलिस, पूर्व सांसद ने ट्वीट कर दी हिरासत में होने की जानकारी….

पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पहुंची जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की भी पुलिस ने पुष्टि कर दी। यह आरोप खुद पप्पू यादव ने ट्वीट करके लगाया. उनका कहना है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है, उन पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी। बताया जा रहा है कि अभी से कुछ देर पहले ही उनके निजी आवास क्वालिटी कंपलेक्स पर जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पप्पू यादव जी को हाउस एरेस्ट कर लिया गया है. पप्पू यादव को पटना के बुद्धा कॉलोनी के थाना प्रभारी ने किया हाउस रेस्ट कर लिया है. डीएसपी के साथ पाँच थाना प्रभारी पप्पू यादव को गिरफ्तार करने पहुँचे और उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाने ले जाया गया है। जहां से उन्हें कभी भी जेल भेजा जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस को लेकर सवाल उठाया था।

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट करके कहा, ‘कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं, PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, लोगों को बचाऊंगा, बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!’

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव को लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी के सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस की पोल खुलने के बाद सारण अमनौर के अंचलाधिकारी ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में रविवार को अमनौर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में पप्पू यादव पर विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र में काफिले के साथ पहुंचकर लॉकडाउन का उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इससे पहले शनिवार को पप्पू यादव पर एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज किया गया था।

मीडिया ने पप्पू यादव से सवाल किया और पूछा कि पुलिस ने कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा कि ये सवाल पुलिस से होना चाहिए कि मैने किस कानून का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि मुझे बेटा होने और सेवा करने की सजा दी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment