राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रेस वार्ता में उद्योग मंत्री समीर महासेठ का बड़ा बयान: बिहार में वैश्य समाज का आ रहा है नया युग

राजीव रंजन/पटना

पटना: पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ ने कहा है कि आगामी 13 जून को बिहार के पूर्व मंत्री वैश्य रत्न शहीद बृज बिहारी प्रसाद जी की 25वीं पुण्यतिथि पर बिहार भर के वैश्य समाज के कार्यकर्ता नेता एवं जनप्रतिनिधिगण एकत्र हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति दिवस के मौके पर बिहार में वैश्य समाज की राजनैतिक सामाजिक स्थिति एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज के सर्वांगीण विकास में से संबंधित विषय पर एक महाचिंतन समागम आयोजित है। इस समागम को संकल्प सभा का नाम दिया गया है। प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ पीके चौधरी ने बताया कि आज से तीन दशक पूर्व 7 नवंबर 1993 को पटना के गांधी मैदान से पूर्व मंत्री सहित बृजबिहारी प्रसाद जी ने बिहार में वैश्य समाज को नेतृत्व देने का बड़ा आंदोलन बिहार भर में छेड़ा था। लगातार इस आंदोलन को राष्ट्रीय महासभा के बैनर तले हम लोगों ने सशक्त करने का काम किया। महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष मनजीत आनंद साहू ने कहा कि आगामी लोकसभा और उसके बाद बिहार विधानसभा के चुनाव बिहार के वैश्य समाज के लिए बेहद अहम है। लोकतंत्र की तस्दीक करता है कि जनसंख्या के हिसाब से सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व हर एक क्षेत्रों में होना चाहिए चाहे वह लोकसभा हो, विधानसभा हो, न्यायपालिका हो सरकारी नौकरियां हो, निजी क्षेत्र हो, मीडिया हो, कॉर्पोरेट का क्षेत्र हो। हम सब के प्रयास से समाज के लोग इस बात को लेकर बेहद जागरूक हुए हैं कि इससे बेहद संवेदनशीलता के साथ समझ रहा है। वैश्य समाज एक व्यवसाई वर्ग है जिसका देश प्रदेश के विकास दर में अहम भूमिका है। वैश्य समुदाय समाज के हर वर्ग काम करता है, हर एक वर्गों की चिंता करता है समाज की महत्ती जिम्मेदारी है कि समाज के हर वर्ग समाज के मुख्यधारा से जोड़ने में उनकी मदद करें आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है विभिन्न जातियों/उपजारिओं के लोग एक दूसरे से शादी विवाह संबंध को बनाने के लिए एक अभियान चलाने का भी संकल्प लेगाl प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रेम कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू मुखीया, मीडिया प्रभारी रौशन कुमार, प्रदेश युवा के महासचिव वैभव गुप्ता, प्रदेश महासचिव राजीव रंजन अधिवक्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment