मधुबनी में दिनदहाड़े कैशवैन से 40 लाख रुपये की लूट, गोली लगने से हुई गार्ड की मौत
बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र के सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका बाटा चौक पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कैशवैन से करीब 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने एक गार्ड को गोली भी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी डा. सत्यप्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने स्थानीय लोगो से पूछताछ की और सीसीटीवी को खंगाला।
एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि बाटा चौक के समीप एक्सिस बैंक के सामने हथियारों से लैश अपराधियों ने दिन दहाड़े कैशवैन में रखे करीब 40 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने वैन में मौजूद सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल गार्ड को मधुबनी सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर किया गया और डीएमसीएच पहुंचते ही गार्ड को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार कैशवैन एलआइसी कार्यालय से जमा रकम को लेकर एक्सिस बैंक में जमा करने आई थ। कैश वैन जैसे ही बैंक के निकट पहुंची, बदमाशों ने वैन पर हमला बोल दिया। बैंक के सामने ही सड़क पर लुटेरे पैसे से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए।