25.7 C
Patna
Friday, March 28, 2025
spot_img

बिहार में भी 1 मई से शुरू नहीं होगा 18+ का वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन रहेगा जारी

राकेश कुमार

बिहार में भी 1 मई से शुरू नहीं होगा 18+ का वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन रहेगा जारी

बिहार में एक मई को वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू नहीं होगा. वैक्सीन की किल्लत के बीच यह फैसला लिया गया है. 5.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. हालांकि इस बीच वैक्सीन लगवाने को लेकर रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे.

वैक्सीन की कमी के चलते लिया गया फैसला
वैक्सीनेशन के लिए जारी रहेंगे रजिस्ट्रेशन
18 से 45 साल के लोगों के लिए शुरू होना है अभियान

बिहार में एक मई को वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू नहीं होगा. वैक्सीन की किल्लत के बीच यह फैसला लिया गया है. 5.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. हालांकि इस बीच वैक्सीन लगवाने को लेकर रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे. एक मई से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी थी.

हाल ही में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि देश में 1 मई से वैक्सीनेशन अभियाना का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान 18 साल से 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डो़ज दी जाएगी. ऐसे में वैक्सीन की किल्लत के चलते लोगों के लिए वैक्सीन की राह फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है.

बीजेपी प्रवक्ता बोले- जल्द शुरू होगा टीकाकरण का तीसरा अभियान

बिहार बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का जो टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होना था उसमें विलंब हो सकता है. क्योंकि संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में सरकार का पूरा ध्यान अभी संक्रमित लोगों को बचाने में है. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि तब सब लोगों को अपने आप को बचाना चाहिए क्योंकि सरकार बहुत जल्द टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी.

उधर, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय में वही कहा है जो मैं कई वर्षों से कह रहा हूँ कि बिहार में 57% डॉक्टर, 71% नर्स, 72% लैब टेक्नीशियन, 50% ANM और आज सबसे महत्वपूर्ण गिने चुने वेंटिलेटर चलाने के लिए 80% ऑपरेटरों की कमी है. अब कब जागिएगा माननीय मुख्यमंत्री जी? कृपया जागिए. जब मैं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों की बहाली की आस लगाए युवाओं को चुनावों में विश्वास दिला रहा था तब आप बड़े अहंकार से कहते थे- “उसको कुछ पता है? कहाँ से उतने लोगों को बहाल करेगा?” आज उसी तेवर और अहंकार से उच्च न्यायालय को आप जवाब क्यों नहीं देते?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!