बिहार में संक्रमण दर 2% के नीचे और 94% से अधिक हो चुकी है रिकवरी दर

बिहार में संक्रमण दर 2% के नीचे और 94% से अधिक हो चुकी है रिकवरी दर

राकेश कुमार, पटना
मई 27, 2021

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण दर दो फीसद के नीचे आ गई है। बुधवार को प्रदेश में 1.32 लाख के करीब कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें 2603 संक्रमित मिले। दूसरी लहर में करीब 48 दिन बाद संक्रमण दर 2% के नीचे आई है। संक्रमण से बीते 24 घंटे में 99 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जानकारी दी कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में 1,31,916 टेस्ट किए। बिहार के प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है। 29 जिले ऐसे हैं, जहां से रोज सौ से भी कम संक्रमित मिल रहे हैं। सिर्फ नौ जिले ऐसे हैं, जहां सौ से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें पटना से 316 के अलावा बेगूसराय से 177, दरभंगा से 117, मुजफ्फरपुर से 137, नालंदा से 170, समस्तीपुर से 123, पूर्णिया 115, सुपौल से107 और वैशाली से 117 पाजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में जहां संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं वहीं रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है। विभाग ने बुधवार को 6641 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी। इनके स्वस्थ होने के साथ ही स्वस्थ दर बढ़कर 94.87 फीसद हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस घटकर 30992 रह गए हैं। इस महीने के प्रारंभ में बिहार में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर डेढ़ लाख के करीब पहुंच गए थे जिनमें अब तेजी से गिरावट आ रही है।

एक ओर जहां कोरोना के नए मरीज मिलने कम हुए हैं, स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है और एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं वहीं संक्रमण से मौत का सिलसिला अब तक जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 99 लोगों की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *