श्रमिको को नकद मदद दे सरकार-मंजूबाला पाठक

श्रमिको को नकद मदद दे सरकार-मंजूबाला पाठक

बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष और बाबू धाम ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने सरकार से श्रमिको को नकद मदद देने की मांग की है।उन्होंने कहा कि लोगो की जान पर बन आई है।अगर आप लॉकडौन नही लगा रहे तो प्रवासी मजदूरों को भी काम की व्यवस्था दी जाए।उन्हें नकद पैसे दिए जाए जिससे उनकी दैनिक जरूरते पूरी हो सके।

आपको बता दें बिहार में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे है।दिल्ली में हुए लॉकडौन से घबराए हुए बिहार के लोग वापसी करने को मजबूर है।इसी को देखते हुए मंजूबाला पाठक ने बिहार सरकार से ये मांग रखी है।उन्होंने आगे कहा ऑक्सीजन की कमी से लोग दम तोड़ रहे है।वेन्टीलेटर्स कि ब्यवस्था भी भगवान भरोसे है।लोगो की स्वास्थ्य सुबिधाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनशन कराया जाए।कैम्प लगा कर दोनों कामो को अंजाम दिया जाए।

मंजूबाला पाठक का ट्रस्ट कोरोना काल से ही लोगो के बीच मास्क,सैनिटाइजर और साबुन का वितरण करता आ रहा है।इसके अलावा बाबु धाम ट्रस्ट के सैनेटाइजेशन प्रोग्राम ने खासी लोकप्रियता पाई है।अभी चार राज्यो में सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment