ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस का कोविड टास्क फोर्स लोगो की सहायता के लिए तत्पर
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस कोविड टास्क फोर्स ने पेश की मानवता की मिसाल
कोराना से जंग : जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आया ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (नयी दिल्ली), 12 जून ::
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का फैलाव को रोकने की दिशा और जरूरतमंद लोगो की सहायता को लेकर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के कोविड टास्क फोर्स ने जरूरतमंद लोगों की सहायता कर मानवता की मिसाल पेश की है।
आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है।इस संकट की घड़ी में एक दूसरे के प्रति संवेदनशीलता,एकजुटता की बहुत आवश्यकता है।।इस बार की जंग अदृश्य शत्रु से है,जिसे सावधानी,समझदारी और जागरूकता से ही जीता जा सकता है।
जीकेसी परिवार, इसके पुरोधा आदरणीय जीकेसी ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन सतत मार्गदर्शन कर रही है। जीकेसी की कनार्टक ईकाई ने 16 अप्रैल को 10 कोविड वारिर्यस के साथ कोविड टास्क फोर्स का गठन लोगो की मदद करने के इरादे से किया गया था, जो इस कोविड -19 महामारी से प्रभावित हैं। कोविड टास्क फोर्स फाउंडर्स में जीकेसी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डा.कुमार मानवेन्द्र, जीकेसी के दक्षिण भारत के जोनल प्रभारी आनंद सिन्हा, समाजसेवा की मिसाल लायन पूजा चंन्द्रा, रूपेश चंद्रा, प्रशांत कुमार, डा. सचिन सिन्हा, विनीत सक्सेना, सप्तम श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव और उत्कर्ष आनंद के साथ उनकी टीम शामिल रही।कोविड महामारी के कारण सामने आईं चुनौतियों को पूरा करने के लिए कोविड टास्क फोर्स के कोरोना वारियर्स ने जरूरतमंद लोगों की सहायता कर मानवता की मिसाल पेश की। जब कोविड-19 का हाहाकार मचा हुआ था, लोग एक-दूसरे के पास आने में डरते थे। ऐसे समय में कनार्टक जीकेसी इकाई के कोरोना वारियर्स दिन-रात लोगो सेवा में जुटे रहे।
गठित टास्क फोर्स ने महामारी पर अंकुश लगाने और इसके प्रबंधन के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की।हौसलों की उड़ान कौन रोक सकता है। जज्बा और जिद कायम रहेगी तो मंजिल तक पहुंचने की राह मिल ही जाती है। भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही ओवरसीज में भी जीकेसी परिवार द्वारा इस पहल का व्यापक रूप से समर्थन किया गया।
कर्नाटक से शुरू हुआ कोविड टास्क फोर्स का यह कारवां देश की दहलीज लांघकर सरहद पार जा पहुंचा, जहां लोग एक-दूसरे की मदद में आगे आये। नयी दिल्ली कोविड फोर्स की कमान जीकेसी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव और नवीन कुमार श्रीवास्तव ने टीम के अन्य सदस्य मिलकर संभाली। विदेश में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर मानवाता की मिसाल पेश की।
उत्तर प्रदेश जीकेसी कोविड टास्क फोर्स की कमान जीकेसी प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव और अनुज कुमार श्रीवास्तव ने अपने टीम के साथ मिलकर संभाली। इसी तरह महाराष्ट्र में जीकेसी के प्रदेश अध्यक्ष शिशिर सिन्हा, रवि प्रकाश और गौरव सक्सेना, चंडीगढ़ में वीरेन्द्र श्रीवास्तव, राजस्थान में अनुराग सक्सेना, मानवता की मिसाल बिहार जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद के नेतृत्व में विनीत श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, अनुराग सिन्हा, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, रिद्धिमा श्रीवास्तव, शिखा स्वरूप, आशुतोष ब्रजेश, सुशांत सिन्हा, पीयूष श्रीवास्तव, रंजीत सिन्हा, चंदू प्रिंस, छत्तीसगढ़ की नीतू श्रीवास्तव,
झारखंड जीकेसी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव सिन्हा, जीकेसी युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ वर्मा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कुमार आर्यन, डा. अर्पिता दत्ता, पीयूष कुमार सिन्हा और भारती श्रीवास्तव समेत कई अन्य जीकेसी कोविड फोर्स के टीम सदस्य शामिल रहे। कोरोना को लेकर जागरूकता की अलख जगाने वाले जीकेसी के कई कोविड वारियर्स इस दौरान कोरोना से पीड़ित भी हो गए पर उनका जज्बा कम नहीं हुआ। ऑक्सीजन सिलेंडर ,रेमडीसीवीर की व्यवस्था, अस्पताल में बेड, प्लाजमा या फिर भोजन की व्यवस्था करनी हो। एकदूसरे से दूर रहकर भी हम जुड़े रहे, व्हाटसप,फेसबुक के माध्यम से।अकेले मुश्किलों से लड़ते व्यक्ति उसके परिवार को विश्वास दिलाना कि हर तरह से -“मैं तुम्हारे साथ हूँ कितनी हिम्मत देता है।
“हम सुधरेंगे,युग सुधरेगा” सर्वे भवन्तु सुखीनम का अलख जलाता, परिवार का हर सदस्य एक वॉरियर है।
जीकेसी कोविड टास्क फोर्स लोगो की हर तरह से सहायता के लिए तत्पर भी है,संकल्पित भी। जीकेसी ने समय-समय पर वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया।विधा विशेषज्ञों द्वारा लोगों में जागरूकता ,दिशा निर्देश,बचाव के रास्ते सुझाना….संक्रमितों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास देने के लिए परिवार का प्रत्येक सदस्य तत्पर रहता है।ऐसा ही एक वेबिनार “जीवन बचाने के लिए घर पर रणनीतियाँ” पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया गया और सम्मानित अतिथि डॉ राजय नारायण थे। जीकेसी कोविड टास्क फोर्स ने स्टीम थेरेपी तथा डा. सचिन सिन्हा के सुझाव के जरिये परिवार के लोगों जानकारी दी गयी। आर्युयोगा लाइफ और धृति योगा के सेशन के जरिये कोरोना से बचाव और उपचार के टिप्स बताये गये। जीकेसी कोविड टास्क फोर्स ने आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से मानवतावादी और आध्यात्मिकता, आशीष भटनागर से माइंडफुलनेस एवं योग के लिए वेबिनार का भी आयोजन किया है।
———-