विश्व के अनेक देशों में बना जीकेसी का संगठन-राजीव रंजन

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेंस द्वारा स्थापना दिवस के चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ संपूर्ण विश्व में अमेरिका,कनाडा,लैटिन अमेरिका,यूरोप,ऑस्ट्रेलिया ,यूएई,नेपाल ,सिंगापुर आदि एवं भारत के विभिन्न राज्यों में हुआ।

पटना में जीकेसी के ध्वजारोहण के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि तीन वर्षों की इस छोटी सी यात्रा के दौरान जीकेसी का संगठन विश्व के दो दर्जन देशों एवं भारत के अधिकांश राज्यों में हो चुका है।
विश्व कायस्थ महासम्मेलन,100 से अधिक स्थानों पर शंखनाद यात्रायें,लगातार महादेवी वर्मा अवार्ड समारोह,गो ग्रीन,कुटीर उद्योग,मानवाधिकार संबंधी मामले सहित कार्यक्रम आयोजित हुए हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि वैश्विक कायस्थ एकता के लिए संगठन पूरी तरह से संकल्पित है।

दीप प्रज्वलन के साथ अनेक कलाकारों ने अपने सुरों से शमाँ बांध दिया।साथ ही कायस्थ एंथम के माध्यम से कायस्थों के स्वर्णिम इतिहास,उनके योगदान एवं उनकी उपलब्धियों का स्मरण किया गया।
हिमाचल प्रदेश जीकेसी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर डॉ अनिल कायस्थ समारोह के मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में उल्लेखनीय थे प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद,प्रेम कुमार,दीप श्रेष्ठ,संजय कुमार सिन्हा,सुबाला वर्मा,जितेंद्र कुमार सिन्हा,समीर परिमल,रवि सहाय,रवि सिन्हा,धनंजय प्रसाद,मुकेश महान,दिलीप कुमार सिन्हा,नंदा कुमारी,रश्मि सिन्हा,ऋषि राज,अनिल दास,दिवाकर वर्मा,ई प्रकाश चंद्र दास,नीलेश रंजन,आशुतोष ब्रजेश,रचना सिन्हा,राजेश कुमार डब्लू,विनीता कुमारी,सुशील कुमार,राणा कुमार,कृति राणा,अजय अम्बष्ठ,प्रियदर्शी हर्षवर्धन,एस के वर्मा,राणेश रौशन,सुधीर नंदकुलियार,दिवाकर कुमार आदि

Related posts

Leave a Comment