जितेन्द्र कुमार सिन्हा, 14 अक्टूबर :: जदयू पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा ने मंगलवार को पटना के होटल चाणक्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि 14 अक्टूबर से जहानाबाद से जदयू को हराने का अभियान शुरू करूँगा और पूरे बिहार में इस अभियान को साकार करूँगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल 12 फरवरी, 2019 को अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुआ था, लेकिन जदयू में उनकी उपेक्षा हुई। जिस प्रकार जॉर्ज फर्नांडिस, रामविलास पासवान, शरद यादव, दिग्विजय सिंह वरीय नेताओं को आगे बढ़ने से रोका गया, ठीक उसी प्रकार से मुझे भी शिकार बनाया गया।
उन्होंने बताया कि वशिष्ठ नारायण सिंह और नीतीश कुमार को मै अपना इस्तीफा पिछले सप्ताह ही भेज दिया था और अब जदयू के खिलाफ अपने आंदोलन की शुरुआत कर पूरे बिहार में घुमघुम कर जदयू उमीदवारों का विरोध करूँगा। उन्हें विश्वास है कि जदयू को पूरे बिहार में 20 सीट से ज्यादा नहीं आएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जदयू को कम सीट मिलने के बाद भी यदि NDA नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाता है तो वे भाजपा के विरोध में गांधी मैदान में एक रैली आयोजित कर वहां से भाजपा के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरु करेंगे।
रामजतन सिन्हा ने नीतीश कुमार को लिखे दो पत्र को जारी करते हुए कहा कि मैंने तीन पत्र लिखा है और तीसरा पत्र समय आने पर जारी करँगा, क्योंकि इसे जारी करने पर राजनीतिक भूचाल आ जायेगी। उन्होंने अपनी राजनीतिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे राजद, कांग्रेस और जदयू से काफी नाराज हैं।