राकेश कुमार
बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव का बेल बांड भरा गया, कल आ सकते हैजेल से बाहर
आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का बेल बांड भर दिया गया है जिसके बाद शुक्रवार यानी कल वे जेल से बाहर आ सकते हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों के लिए अच्छी खबर है. आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकते हैं. लालू यादव का बेल बांड भर दिया गया है जिसके बाद कल वे जेल से बाहर आ सकते हैं. इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 2 मई तक के लिए वकीलों के कोर्ट जाने पर रोक लगाई थी और झारखंड के वकीलों ने भी खुद को न्यायिक कार्यों से अलग कर लिया था. हालांकि बुधवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बेल बांड, मुचलके की राशि और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए वकीलों को अदालत में जाने की इअजजत दे दी.
मिली खबर के मुताबिक गुरुवार को लालू का बेल बांड भर दिया गया और उनके बाहर आने का इंतजार भी जल्द ही ख़त्म हो जाएगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 17 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट से चारा घोटाले में जमानत मिल गयी है, लेकिन अब तक उनकी अदालती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि कई राज्यों के बार काउंसिल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए वकीलों को अदालती प्रक्रिया में शामिल नहीं होने का आदेश जारी किया है. ऐसे में वैसे लोगों को परेशानी हो रही है जिन्हें जमानत मिल गयी है और बेल बांड, मुचलका और अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है. इस कारण वह जमानत मिलने के बावजूद जेल में ही हैं।
जमानत मिलने के बाद जेल में रखना अधिकारों का हनन
इससे पहले बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने जारी बयान में कहा था कि जमानत मिलने के बाद भी किसी को जेल में रखना उसके अधिकारों का हनन है. ऐसे में जिन्हें जमानत मिल गयी है उन्हें बाहर निकालने के लिए वकीलों को अदालती प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जाना उचित नहीं है. बार कौंसिल ने सभी राज्यों के बार काउंसिल को ऐसे लोगों की जमानत की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वकीलों को अदालत में शामिल होने की अनुमति देने का आदेश दिया है. माना जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद लालू बिहार लौटने की जगह कुछ वक़्त दिल्ली में ही बिता सकते हैं।