24 C
Patna
Sunday, March 23, 2025
spot_img

पहले किया शादी का वादा फिर दुष्कर्म कर कराया गर्भपात, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहले किया शादी का वादा फिर दुष्कर्म कर कराया गर्भपात, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…….…

राकेश कुमार
जुलाई 26, 2021

पटना: शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण तथा जबरन दवा खिलाकर गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित रविकांत झा मूलरूप से कटिहार बरमसिया पावर हाउस का है। उसके खिलाफ पीड़िता की ओर से महिला थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। सोमवार को कोर्ट के समक्ष पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। यह शर्मनाक वारदात पत्रकारनगर थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता पूर्णिया जिले की है। पटना में वह एक मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी में जॉब करती है। पीड़िता के मुताबिक आरोपित रविकांत झा को वह पहले से जानती थी। शादी करने की बात कहकर वह भी पटना में ही रहने लगा। इसके बाद वह धमकी देकर यौन शोषण करने लगा। यही नहीं सैलरी के पैसे को भी वह रख लेता था। बार-बार यौन शोषण करने की वजह से वह गर्भवती हो गई। इस पर जब उससे शादी कर लेने की बात कहती तो वह मारपीट करने लगता था। यही नहीं जबरन दवाई खिलाकर गर्भपात भी करवा दिया।

पीड़िता के मुताबिक आरोपित अक्सर धमकी देता था कि यदि मुंह खोला तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। यही नहीं वह अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। शादी का गलत पत्र बनाकर वह वायरल भी कर चुका था। उसकी हरकतों से आजिज आने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती और महिला थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी देवी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!