तेज रफ्तार स्कार्पियों ने 3 जानें लीं:बांका में हादसा; पहले साइकिल सवार को ठोका फिर बाइक सवार 3 युवकों को रौंद डाला, 2 की हालत गंभीर

बांका में स्कार्पियो, बाइक और साइकिल के बीच हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 बच्चे समेत 2 लोगों की हालत गंभीर है। घटना अमरपुर-शाहकुंड हाइवे पर रेफरल अस्पताल के पास हुई। मंगलवार देर रात शाहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने साइकिल सवार शंभू पोद्दार को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के क्रम में स्कार्पियो एक बाइक पर 3 लोगों (अवधेश, राहुल और सचिन) को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि शंभू पोद्दार और अवधेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक सवार राहुल घायल हो गया।​​​​​​ जबकि स्कार्पियो में बैठे चालक व 11 साल बच्चे (प्रिंस कुमार) की हालत गंभीर है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अस्पताल चौक पर चाय पीकर घर लौट थे तीनों दोस्त
स्थानीय लोगों के अनुसार, अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर निवासी सचिन (25), राहुल (27) और अवधेश (26) तीनों दोस्त थे। तीनों अस्पताल गेट के पास चाय पीने गए थे। चाय पीने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गोविंदपुर लौट रहे थे, तभी बेलगाम स्कार्पियो ने तीनों को रौंद डाला। इसमें सचिन और अवधेश की मौत हो गई, जबकि राहुल का बायां हाथ टूट गया और सिर में गहरी चोट है। सचिन और अवधेश हैदराबाद में मजदूरी करता था। लॉकडाउन के बाद वापस बिहार लौट गया था। इसके बाद अमरपुर में ही दोनों मजदूरी करता था।

बीमार सास को खाना पहुंचाने जा रहा था साइकिल सवार
परिजनों के अनुसार, साइकिल सवार शंभू पोद्दार (35) अपने घर (अमरपुर) से निजी क्लीनिक में खाना पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। शंभू अपने पीछे 2 बेटी और 1 लड़का को छोड़ गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्कार्पियो में 5 लोग बैठे थे, 2 की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कार्पियो में 3 महिला, 1 बच्चा और 1 ड्राइवर समेत 5 लोग बैठे थे। पेड़ से टकराने के बाद बच्चे और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि महिलाओं को मामूली चोटें आईं। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया।

Related posts

Leave a Comment