पाटलिपुत्र में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या

पटना। राजधानी में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है। यह वारदात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में शुक्रवार की शाम घटी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सतीश की मां बड़े बेटे दिलीप और उसके चार अन्य साथियों पर गोली मारने का आरोप लगा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, छोटे भाई सतीश और उसके बड़े भाइयों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की शाम वे घर के बाहर कूड़ा फेंकने निकला था। इसी समय बाइक सवार दो अपराधी आये और सतीश को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान सतीश को चार गोली गई। अचानक गोली चलने से इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार होने में कामयाब रहे। बाद में घायल सतीश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related posts

Leave a Comment