कोरोना काल में लोकडॉन व बारिश से दोहरी मार झेल रहे लोग

पटना l कोरोना काल में जीवन को बचाना जनमानस के लिए किसी चेलेंज से कम नहीं है। एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने की जदोजहद कर रहें हैं।वहीं दूसरी तरफ बारिश भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर रखी है।
पिछले तीन दिनों से राज्य के सभी जिलों सहित राजधानी में लगातार हो रही वर्षा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।राज्य के आधे दर्जन जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं पटना के कुछ रिहायसी इलाके व निचले इलाकों में जलजमाव से स्थिति जलमग्न है।पटना में गंगा के केचमेंट एरिया में बसी बिंद टोली फिर डूब गई है। जबकि राजधानी के कंकड़बाग,बांकीपुर,राजेन्द्र नगर,कदमकुआं सहित अन्य इलाकों में वर्षा से जलजमाव हो गई थी।।हालांकि अभी स्थिति सामान्य है।

Related posts

Leave a Comment