दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार शाम 5 बजे स्नातक में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी। डीयू में डीन एडमिशन प्रो.शोभा बगई ने बताया यह आवेदन प्रक्रिया 4 जून तक चलेगी। इसके बाद इसे बढ़ाना है या नहीं यह बाद में निर्धारित किया जाएगा। डीयू ने इस साल लगभग 70 हजार सीटों के लिए स्नातक में आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। ज्ञात हो कि यूजीसी के निर्देश के बाद डीयू में पिछले साल के मुकाबले 15 फीसद सीटें अधिक बढ़ रही हैं। डीयू ने स्पष्ट किया है कि दाखिला के लिए आवेदन करते समय छात्रों को इंफार्मेशन बुलेटिन काफी ध्यान से पढ़ना होगा। उसके बाद ही छात्र आवेदन करें। हर वर्ष की तरह इस बार भी छात्र को आवेदन के समय कोर्स और कॉलेज का चयन नहीं करना होगा।
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स के लिए अलग से भरना होगा फार्म
डीयू की प्रेसवार्ता में यह स्पष्ट किया गया है कि जो छात्र प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं उनको इसी पोर्टल पर अलग से आवेदन करना होगा। डीयू की प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिले की प्रवेश परीक्षा राजधानी के 20 प्रमुख शहरों में होगी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाएगी।
स्नातक स्तर पर इन विषयों की होगी प्रवेश परीक्षा
बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनोमिक्स
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
बीटेक इंफार्मेंशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल इनोवेशन
बीए ऑनर्स ह्यूमिनिटीज एंडसोशल साइंसेज
बैचरल आफ एलिमेंट्री एजुकेशन
बैचलर आफ साइंसेज इन फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स
बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन
फाइव ईयर इंट्रीग्रेटेड प्रोग्राम इन जर्नलिज्म
म्यूजिक कोर्स में अपलोड करना होगा वीडियो
प्रो.शोभा बगई ने बताया कि डीयू में म्यूजिक ऑनर्स में दाखिला के लिए छात्र छात्राओं को यूट्यूब पर अपना गायन या वादन 5 से 7 मिनट का अपलोड करना होगा। उसके बाद उसका मूल्यांकन होगा।
ईसीए-स्पोर्ट्स दाखिला में नहीं होगा ट्रायल
ईसीए में केवल एनसीसी व एनएसस के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जबकि स्पोर्ट्स में सभी श्रेणी में छात्र को सर्टिफिकेट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा भी नहीं है कि सुपर न्यूमेरिरी अधिकतम 5 फीसद सीटों पर केवल स्पोर्ट्स के छात्रों को ही दाखिला मिले।
सीबीएसई के परिणाम के बाद निर्धारित होगी कटऑफ की तिथि
डीयू ने स्नातक में आवेदन के लिए तो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन अपने बुलेटिन में अब तक उसने कटऑफ की तिथि निर्धारित नहीं की है। प्रो.शोभा बगई ने बताया कि डीयू को सीबीएसई परीक्षा के परिणाम का इंतजार है इसलिए कटऑफ की तिथि घोषित नहीं की गई है। परिणाम आने के बाद उसे भी घोषित किया जाएगा।
छात्र अपनी समस्या के लिए डीयू से कर सकते हैं संपर्क
डीयू ने अभी किसी तरह का कोई नंबर यूजी एडमिशन के लिए हेल्पडेस्क के रूप में जारी नहीं किया है। लेकिन जल्द ही 6 नंबर जारी करने की बात कही गई है। डीयू ने अपनी वेबसाइट पर undergraduate2020@admissions.du.ac.in पर मेल कर सकते हैं। इसके अलावा हर कॉलेज अपने यहां हेल्पडेस्क लगाएगा और हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। जिससे छात्र आसानी से अपनी समस्या कॉलेज तक पहुंचा सके और उसकी समस्या का समाधान हो सके।
आवेदन शुल्क-
स्नातक में मेरिट बेस्ड कोर्स के लिए सामान्य व ओबीसी का आवेदन शुल्क- 250 रुपए
स्नातक में मेरिट बेस्ड कोर्स के लिए एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क-100
स्पोर्ट्स या ईसीए दाखिला के लिए सामान्य फीस से अतिरिक्त 100 रुपए फीस देनी होगी।
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स में आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपए
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स में आवेदन के लिए एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 300 रुपए
दाखिला रद कराने पर देना होगा एक हजार शुल्क
डीयू ने अपनी इंफार्मेशन बुलेटिन में दाखिला रद कराने वाले छात्र को एक हजार रुपए शुल्क देने की बात कही है। यदि कोई छात्र एक कॉलेज से दाखिला रद कराकर दूसरे कॉलेज में दाखिला लेता है तो उसे एक हजार रुपए काट लिए जाएंगे।
पीजी में शुरू होंगे दो नए कोर्स
डीयू इस साल परास्नातक स्तर पर दो नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। पहला कोर्स मास्टर ऑफ जर्नलिज्म का है जबकि दूसरा कोर्स एमएससी इन बायो फिजिक्स है।
बोर्ड को अपना लिंक देने के लिए डीयू ने लिखा
डीयू ने सभी बोर्ड को अपने परीक्षा परिणाम का लिंक देने के लिए लिखा है। पहले भी डीयू को सीबीएसई का 12वीं का बोर्ड परिणाम मिल जाता था जिससे यदि छात्र ने अपना रोल नंबर ऑनलाइन फार्म में भरा है तो उसका अंक अपने आप अपलोड हो जाता था।
इंफार्मेशन बुलेटिन के अतिरिक्त कॉलेज नहीं रख पाएंगे एडिशनल
डीयू ने स्पष्ट किया है कि कॉलेज किसी तरह की एडिशनल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं रख पाएंगे। जो कॉलेज पहले से 1 फीसद लड़कियों को कटऑफ में छूट देते थे वह अब भी देंगे। यही नहीं बीए प्रोग्राम के कोर्स में स्ट्रीम बदलने पर 5 फीसद तक जो अंक छात्र का कटता था वह अब नहीं कटेगा। हालांकि विभिन्न विषयों के लिए दाखिला में जो अनिवार्यता रहती थी वह रहेगी। जैसे बीकाम ऑनर्स में दाखिला लेने वाले छात्र के लिए गणित आवश्यक है। इस तरह के अन्य नियम रहेंगे। इसलिए आवेदन करने से पहले छात्र इंफार्मेशन बुलेटिन जरूर देख लें।
डीयू में कैसे करें आवेदन
डीयू में आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्र को डीयू की वेबसाइट पर जाना होगा और इस लिंक https://ug.du.ac.in/ को खोलना होगा।
उसके बाद छात्र को अपनी सही मेलआईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। मेल आईडी ही छात्र की यूजर आईडी होगी।
उसके बाद आवेदन के लिए आवश्यक प्रमाणपत्रों की जानकारी वेबसाइट पर आएगी। यह आवेदन आठ चरणों में है।
जिसमें छात्र की पूरी जानकारी और उसके परिजनों की जानकारी मेल, फोन नंबर और नागरिकता के अलावा अंकपत्र, प्रमाणपत्र सहित अन्य जानकारियां मांगी गई हैं।
ये प्रमाणपत्र हैं आवश्यक-
-सभी प्रमाणपत्रों की फोटो कापी
-सभी प्रमाणपत्रों को स्वप्रमाणित कर स्कैन करें।
-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 10-50 केबी तक का।
-स्कैन हस्ताक्षर 10-50 केबी तक का।
-10वीं और 12वीं का अंकपत्र स्व हस्ताक्षरित। यदि 12वीं का नहीं है तो बाद में अपलोड किया जा सकता है।
-यदि कोई आरक्षित वर्ग का प्रमाणपत्र हो तो उसे भी अपलोड करें।
-31 मार्च 2020 के बाद का ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर का सर्टिफिकेट आवश्यक।
-ईडब्लयूएस सर्टिफिकेट एसडीएम ऑफिस द्वारा जारी ही मान्य।
-स्व प्रमाणित ईसीए स्पोर्ट्स का प्रमाणपत्र।
-स्वप्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट।