डॉ. प्रभात चंद्रा ने मणिपुर में जदयू को 6 सीट पर मिली जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष को दी बधाई

डॉ. प्रभात चंद्रा ने मणिपुर में जदयू को 6 सीट पर मिली जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष को दी बधाई

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 10 मार्च ::

जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रभात चंद्रा ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मणिपुर में 6 सीट पर पार्टी की जीत के लिए बधाई दी और कहा कि नीतीश कुमार जी के शासन काल में ऐसा पहली बार हुआ है कि मणिपुर में जदयू ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि जो लोग जदयू का मुख्य आधार बिहार को मानते हैं उनका यह भ्रम मणिपुर में पार्टी को मिली जीत से टूटा है।

डॉ. चंद्रा ने कहा कि सभी की निगाह पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी थीं, लेकिन इस बीच मणिपुर की 60 सीटों में से 6 पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए टिपाईमुख से (एन एस सनाते) पहली जीत दर्ज हुई, उसके बाद जिरीबाम और थंगमीबंद से जीत हासिल करते हुए कुल 6 सीटों पर अपना प्रचम लहराया।

Related posts

Leave a Comment