केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28 फीसदी हुआ
राकेश कुमार
जुलाई 14, 2021
कोरोना महामारी के बीच केन्द्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है। इसके बाद अब महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान बुधवार को कहा कि केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों और वेतनभोगियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी कर दिया गया है। यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। मोदी सरकार के इस फ़ैसले का फ़ायदा केंद्र सरकार के क़रीब 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारियों को होगा। सरकार के इस फ़ैसले से सरकारी ख़ज़ाने पर 34400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान पिछले साल जनवरी 2020 से रुका है। मतलब कुल तीन किस्तों का पैसा आना है। इन तीनों किस्तों का पैसा एक साथ दिया जा सकता है। मतलब साफ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा और साथ ही पिछले 18 महीने से रुके DA का भी भुगतान हो जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो गया है, जो अभी तक 17 फीसदी है।