दिनांक 2-4-2021 Juristally App के सफलता की कहानी बताते हुए Skyfoug pvt. Ltd. के संस्थापक

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 2-4-2021 Juristally App के सफलता की कहानी बताते हुए Skyfoug pvt. Ltd. के संस्थापक एवं CEO आकाशदीप ने बताया कि Juristally App एक ऐसा Social Media Platform है जहाँ वकील अपनी जरूरत की सारी सामग्री (केस सर्च, जजमेंट, डायरी, ड्राफ़्टिंग फाइल, लीगल अपडेट्स, बेयर एक्ट ) इस App पर उपलब्ध मिलेगा जिसका उपयोग वकीलों को होती है। इस App के ज़रिये वकील अपने मुवक्किल को भी एक विशिष्ट आई.डी. के द्वारा जोड़ सकेंगे जिसके द्वारा मुवक्किल भी अपने केस की वर्तमान स्थिति एवं तारीख से अवगत हो सकेंगे।

इस App को वकीलों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, यह भारत ही नहीं विश्व का एकमात्र App है जहाँ वकील, मुवक्किल एवं न्यायालय भी जुड़ जायेंगे और जरूरत सामग्री के अलावा कानूनी ज्ञान एवं सुझाव को भी लीगल सोसल मेडिया प्लेटफार्म पर व्यक्त कर सकेंगे।

Juristally के C.E.O ने इस App के बारे में कहा की कुछ नया करने की चाहत ने मुझे इस App को बनाने के लिए प्रेरित किया। बैंगलोर एवं दिल्ली में MNC में काम करते हुए हमेशा कुछ नया करने की चाहत थी। अन्तः अपने ख्यालों को ज़मीन पर उतारने के लिए अपनी कमाई के सारे पैसे इस App को बनाने में खर्च करदिया, जिसे असलीजाना पहनाने का काम कम्पनी के Technical Expert गोविन्द मीना ने किया। आज़ छोटी सी अवधि में ही हज़ारों की संख्या में उपयोग कर के लाभान्वित हो रहे हैं। वकील बेयर एक्ट एवं जजमेंट इस App पर देख कर पेशे में लाभान्वित हो रहे हैं।

कम्पनी के संस्थापक का कहना है कि आने वाले दिनों में Juristally App सबके मोबाइल पर होगा और हर वकील एवं मुवक्किल के मोबाइल पर उपलब्ध होगा । भविष्य में इस App को रखना अति आवश्यक होगा जैसे आज मोबाइल रखना सबकी जरूरत है। इस App को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जायें और Juristally को install करें। अपना फोटो, बायोडाटा दे कर sign up करें। App activate हो जायेगा फिर आप आपने मिन्न-भिन्न प्रकार की जरूरतों को App से पूरा करें।

आम आदमी भी इस App का इस्तेमल करके कानून सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारम्म बिहार उध्योग संघ के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान ने किया। उपभोक्ता मनीष कुमार, संतोष कुमार एवं App की विशेषता बताई। काफ़ी भारी संख्या में लोग इस कांफ्रेंस में उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन श्री अर्चन देव ने धन्यवाद के साथ किया।

Related posts

Leave a Comment