Coronavirus Live: देश में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 22,771 नए पॉजिटिव केस, 442 की हुई मौत

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6,48,315 हो गई है और अब तक 18,655 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 2,35,433 एक्टिव केस हैं और 3,94,227 की मौत हो चुकी है.

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) मामलों का आंकड़ा 1 करोड़ 11 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 5 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. Covid-19 से जुड़ी हर एक अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…

  • अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,683 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. अलबामा, अलास्का, इडाहो, मिसिसिपी, उत्तरी कैरोलिना, दक्षिण कैरोलिना और टेनेसी में नए संक्रमित मामलों का रिकॉर्ड बनाया है.
  • उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए. जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है. इस दौरान 1 मरीज की मौत हो जाने से जिले में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया.
  • राहत की बात यह कि अब तक 1541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है.
  • बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 10,924 तक जा पहुंची है तो अब तक 8,211 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 84 मौतें हुई हैं.
  • बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटों में 217 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 8,211 लोग कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, इसलिए बिहार का रिकवरी रेट अब 75़ 25 प्रतिशत हो गया है.
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना के 519 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 2,614 है.
  • मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 191 नए मरीज सामने आए, जिससे मरीजों की कुल संख्या 14297 हो गई. चार और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने से मौतों का आंकड़ा 593 तक जा पहुंचा.
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14,297 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान चार मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 593 हो गया है.
  • भोपाल में एक बार फिर इंदौर से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. इंदौर में 23 नए मरीजों के सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 4776 हो गई है, वहीं भोपाल में 49 नए मरीजों के आने से कुल संख्या 2933 हो गई.
  • जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 8,000 को पार कर गई.
  • सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें 42 जम्मू संभाग से और 128 कश्मीर संभाग से हैं.
  • नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,019 हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 5,075 लोग पूरी तरह संक्रमण-मुक्त हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *