राज्यों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 31 दिसम्बर :: शनिवार को देश के हर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी राज्यों के कुछ चुनिंदा जगहों पर कोरोना टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग होगी। इस प्रकार की टेस्टिंग टीकाकरण (ड्राई रन) अभी तक पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में किया गया है। इन राज्यों में ड्राई रन को लेकर अच्छे परिणाम आए है। अब पूरे देश में इस ड्राई रन को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि ड्राई रन का मतलब है, पूरे वैक्सीनेशन प्रोसेस की मॉक ड्र्रिल। इसमें सबकुछ वैसा हीं होगा जैसा टीकाकरण अभियान में होता है, इसमें वैक्‍सीन एडमिनिस्‍ट्रेशन शामिल नही होगा। डमी वैक्‍सीन को कोल्‍ड स्‍टोरेज से निकालकर वैक्‍सीनेशन सेंटर तक पहुंचाइ जाएगी और वैक्‍सीन की रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी की जायेगी।

सूत्रों ने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार ने देश के 130 करोड़ लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए वृहद तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार टीकाकरण में इस्तेमाल करने के लिए सरकार अब तक 83 करोड़ सीरींज खरीदी है। इसके अतिरिक्त लगभग 35 करोड़ सीरींज की खरीदगी के लिए प्री-ऑर्डर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश को कहा है कि “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं” । राजकोट में एम्स की आधारशिला रखने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में कोरोना मामलों में कमी आई है, लेकिन अभी भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है।

Related posts

Leave a Comment